‘फर्स्ट डिवीजन आएं या थर्ड डिवीजन, CM तो नीतीश कुमार ही होंगे…’ चुनाव से पहले जेडीयू ने खींच दी लाइन

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर लगातार यह कहा जा रहा है कि वे इस बार मुख्यमंत्री नहीं बन पाएंगे. उनके विरोधी इस बात को बार-बार दोहरा रहे हैं ताकि यह जनमानस में घर कर जाए, लेकिन जनता दल (यूनाइटेड) यानी JDU ने अपने रुख को पूरी तरह से साफ कर दिया है. पार्टी ने स्पष्ट किया है कि चाहे JDU फर्स्ट डिवीजन आए या थर्ड डिवीजन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही रहेंगे. महेश्वर हजारी, जेडीयू की अगुवाई वाली एनडीए गठबंधन सरकार में मंत्री हैं. वह बिहार विधानसभा के उपाध्यक्ष भी रह चुके हैं, और पहले भी कई मंत्रालयों की जिम्मेजारी संभाल चुके हैं. उनका कहना है, “जेडीयू फर्स्ट डिवीजन आए या थर्ड डिवीजन आए, सीएम तो नीतीश कुमार ही बनेंगे. अब चाहे जैसे भी हो सीएम वो ही बनेंगे. इसको लेकर किसी को संकोच नहीं रहना चाहिए.”

Advertisement

इस बीच नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार का भी रिएक्शन आया है. निशांत ने कहा, ‘बिहार में फिर से NDA की सरकार बनेगी. चुनाव में NDA को भारी बहुमत मिलना तय है. मेरे पिता ही मुख्यमंत्री बनेंगे.

बिहार में चुनाव से पहले सीएम पद पर खींचतान!

बीते कुछ महीनों में बिहार की सियासत में सीएम पद को लेकर चर्चाएं तेज रही हैं. इसी के बीच NDA की सहयोगी पार्टी JDU ने पटना स्थित अपने पार्टी दफ्तर के बाहर एक बड़ा पोस्टर लगवाया है, जिसमें लिखा है – ‘25 से 30, फिर से नीतीश.’ यह पोस्टर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के उस बयान के जवाब में लगाया गया था जिसमें उन्होंने कहा था कि बीजेपी पूर्वी राज्य (बिहार) में सम्राट चौधरी के नेतृत्व में चुनाव जीतेगी.

JDU नेताओं का इस पोस्टर को लेकर तब कहना था कि यह पोस्टर और संदेश इस बात का प्रमाण है कि “नीतीश मैजिक” आज भी कायम है. सीनियर JDU नेता नीरज कुमार ने तब मीडिया से बातचीत में कहा था, “NDA पहले ही यह तय कर चुका है कि अगला विधानसभा चुनाव नीतीश जी के नेतृत्व में लड़ा जाएगा. यानी 2025 से 2030 तक भी मुख्यमंत्री वही रहेंगे… बस इतनी सी बात है.”

अमित शाह, सम्राट चौधरी ने भी सीएम पद पर स्पष्ट किया रुख!

नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार भी कुछ महीने पहले मीडिया के सामने आए थे और कहा था कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी स्पष्ट कर दिया है कि विधानसभा चुनाव के बाद भी बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही बने रहेंगे. राज्य के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने भी तब दोहराया था कि NDA बिहार में सत्ता बनाए रखेगा और अगली सरकार “नीतीश कुमार के नेतृत्व” में बनेगी.

इन सभी बयानों से JDU यह संकेत देना चाहती है कि नीतीश कुमार का नेतृत्व गठबंधन में पूरी तरह स्वीकार्य है और अगली सरकार भी उन्हीं के नेतृत्व में चलेगी. विरोधी दलों के तमाम दावों के बावजूद पार्टी अपने मुख्यमंत्री उम्मीदवार को लेकर पूरी तरह स्पष्ट है.

Advertisements