राजा के भाई ने कहा-अब तक नहीं मिली पीएम रिपोर्ट:सोनम ने कह दिया था शादी की तो राजा को मार दूंगी, राज को राखी बांधने के फोटो अब तक नहीं मिले

इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी हत्याकांड मामले में राजा के भाई विपिन ने सोनम पर गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि सोनम ने पहले ही उसके परिवार के लोगों को बोल दिया था कि अगर राजा से शादी की तो वह उसे मार देगी। सोनम ने राजा को धोखा दिया है और अब सोनम का भाई गोविंद भी धोखा दे रहा है।

Advertisement

हमने काफी पहले राज को राखी बांधने वाले सोनम के फोटो मांगे थे जो अभी तक गोविंद ने नहीं बताए हैं। गोविंद की इस धोखेबाजी से नाराज होकर परिवार ने गोविंद से भी बात करना बंद कर दिया हैं। वहीं विपिन ने कहा कि राजा की हत्या के डेढ़ महीने बाद भी उन्हें अभी तक उसकी ना तो पीएम रिपोर्ट, एफएसएल रिपोर्ट और ना ही डेथ सटिर्फिकेट मिला है।

विपिन रघुवंशी ने चर्चा में कहा कि गोविंद ने जिस तरह से परिवार के बीच आया था और उसने हमारी मां को गले लगाकर कहा था कि राजा को वह न्याय दिलाने की बात कह रहा था उसने कहा था कि वह राजा के लिए वकील भी करेगा और आरोपियों को सजा दिलवाएगा, लेकिन वह पलट गया। वह पल-पल पर हमें धोखा दे रहा था। उन्होंने कहा कि गोविंद से बात करना बंद कर दिया है।

विपिन ने कहा- ऐसे में उसकी बात पर क्या भरोसा करे। अगर परिवार इतना शरीफ है तो फोटो क्यों नहीं दिखा देते। गोविंद के यहां काम करने वाले वर्कर भी शादी समारोह के कई प्रोग्राम में शामिल हुए, लेकिन राज शामिल नहीं हुआ था। राज तो सोनम का भाई था तो उसे आना चाहिए था ना? उसके शामिल नहीं होने को लेकर अलग-अलग कहानी सुनाई गई।

परिवार से बात करना किया बंद

विपिन ने बताया कि गोविंद की इस धोखेबाजी से मेरा परिवार भी आश्चर्य में है। पहले उसने मेरे परिवार का भरोसा जीता। उसके बाद उसने भरोसा तोड़ दिया। काफी समय से हमारी गोविंद और उसके परिवार से बात नहीं हुई है।

तीन आरोपियों को जमानत मिल चुकी है। हम अपनी तरफ से आगे की कार्रवाई कर रहे हैं। गोविंद तो पल-पल पर झूठ बोलता है। इन झूठ को छिपाने के लिए वह नए झूठ बोलता है। मुझे लग रहा है कि राजा की हत्या में सोनम का परिवार शामिल है।

शिलॉन्ग पुलिस ने इनसे सख्ती से पूछताछ नहीं की है। इसलिए आज तक राजा की हत्या की वजह अभी तक सामने नहीं आई है। परिवार से दोबारा पूछताछ की जाना चाहिए। सोनम लैपटॉप यूज नहीं करती थी, ये बात सामने आई थी। मगर हम जब मई में इनकी तलाश करने निकले तो सोनम का नया लैपटॉप चेक करते हुए गए थे।

सोनम के पास दो लैपटॉप एक नया और एक पुराना था। मैंने पुलिस को कहा था कि एक लैपटॉप गोविंद के घर पर रखा हुआ है उसकी जांच करे। लेकिन, पुलिस ने वह लैपटॉप चेक नहीं किया। सबूतों के साथ काफी छेड़छाड़ हो रही है। पुलिस भी जांच में भी कहीं ना कहीं चूक रही है। मुझे लगता है कि जांच में ढील हो रही है। 3 आरोपियों की जमानत हो गई है। डर है कि आगे अन्य आरोपियों की भी जमानत हो सकती है।

विपिन रघुवंशी ने लगाया आरोप

विपिन ने सोनम पर आरोप लगाते हुए कहा कि सोनम ने उसके पिता, भाई और मां, मामा और मामी को पहले ही कह दिया था कि अगर राजा से शादी कराई तो वह उसे मार देगी। इसे लेकर पहले ही उसने बोल दिया था। सोनम ने यह क्लियर बोल दिया था, लेकिन सोनम के पिता ने अपनी इज्जत बचाने के लिए ये शादी होने दी। फिर शादी के बाद उसने राजा की हत्या कर दी। विपिन का कहना है कि ये बात सोनम के बयान में सामने आई है। सोनम के ये बयान मैंने पढ़े हैं।

विपिन ने कहा कि गोविंद और उसके परिवार के लोगों से भी सख्ती से पूछताछ की जाना चाहिए। गोविंद एक के बाद कई झूठ बोले हैं। मुझे मीडिया रिपोर्ट से पता चला था कि जेल में बंद आरोपी परिवार के लोगों से बात कर रहे हैं। सोनम ने अपने भाई, गोविंद, पिता और गुजरात में रहने वाले गोविंद के एक पार्टनर का नंबर दे रखा है।

जबकि गोविंद का कहना है कि उनकी बात नहीं हो रही है। विपिन ने आरोप लगाया है अगर परिवार से बात नहीं हो रही है तो उसका कोई ओर भी प्रेमी है क्या, जिससे वह बात कर रही है। जिस तक पुलिस नहीं पहुंच पाई है। ये परिवार के लोगों से ही बात कर रही है, क्योंकि कोई दूसरा तो होगा नहीं।

नहीं मिली पीएम रिपोर्ट-डेथ सटिर्फिकेट

विपिन ने बताया कि 3 जून को जब हम अपने भाई राजा का शव लेकर इंदौर आने वाले थे तब उन्होंने सिहोरा पुलिस के टू स्टार एम थोनी से बात की थी। उन्होंने कहा था कि आप अभी निकल जाइए वह कुछ दिन में डेथ सटिर्फिकेट उपलब्ध करा दूंगा, लेकिन 5 जून से मांगते हुए 19 जुलाई हो गई है, लेकिन ना तो मुझे डेथ सटिर्फिकेट मिला है। ना मुझे राजा की पीएम रिपोर्ट दिखाई है ना ही एफएसएल रिपोर्ट दिखाई है। ना ही ये रिपोर्ट दी है।

रिपोर्ट आई नहीं है और कोर्ट में केस चल रहा है। इस सबके बीच इन्हें जमानत मिल गई है, मुझे कुछ गड़बड़ लग रही है। विपिन ने अपील की है कि ये रिपोर्ट आने तक आरोपियों को जमानत ना दी जाए।

मैं डेथ सटिर्फिकेट मांग कर थक गया हूं। वहां कि पुलिस फोन नहीं उठाती है। उठाते है तो यहीं कहते हैं कि हम कर रहे हैं और फोन काट देते हैं। पूरी बात नहीं करते हैं। कहते हैं कि आपको लगता है तो आप यहां आ जाइए।

Advertisements