उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांवड़ियों के स्वागत और सम्मान में हेलिकॉप्टर से पुष्पवर्षा की.सीएम योगी ने मेरठ-मुजफ्फरनगर रोड और चौधरी चरण सिंह कांवड़ मार्ग का हवाई निरीक्षण किया. उन्होंने कांवड़ यात्रा के दौरान लगातार सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. मेरठ और मुजफ्फरनगर में हजारों श्रद्धालु मुख्यमंत्री के पुष्पवर्षा कार्यक्रम के साक्षी बने. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने सुरक्षा व्यवस्था का मुआयना किया और अधिकारियों को निर्देश दिए कि यात्रा मार्ग पर किसी भी तरह की अव्यवस्था न हो.
उन्होंने कहा कि अगर कोई बाहरी तत्व या उपद्रवी कानून हाथ में लेता है, या आपकी आस्था के साथ खिलवाड़ करता है तो कानून को हाथ में न लें. पुलिस को सूचना दें. प्रशासन उनसे निपट लेगा. हमने तय किया है कि पूरी कांवड़ यात्रा के दौरान जिसने भी कांवड़ यात्रा को बदनाम करने के लिए तोड़फोड़ का सहारा लिया है. उपद्रव का सहारा लिया है तो उनके सीसीटीवी फुटेज हमारे पास हैं. यात्रा के बाद उनके पोस्टर चस्पा करेंगे. सख्त कार्रवाई करेंगे.
सीएम ने कहा कि मुझे अच्छा लग रहा है कि कांवड़ लेकर जा रहे शिवभक्त सामाजिक समरसता का परिचय दे रहे हैं और पूरी श्रद्धा से जा रहे हैं. उनकी साधना में भक्ति की भावना झलकती है. इसे बढ़ावा दिया जाना चाहिए. सरकार, गैर सरकारी संगठनों और विभिन्न सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों ने अच्छी तैयारियां की हैं.
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि कांवड़ यात्रा के प्रति उत्साह और श्रद्धा को भंग करने की कोशिश की जा रही है. कांवड़ यात्रा को बदनाम करने की साजिश रची जा रही है. कुछ शरारती तत्व सोशल मीडिया के जरिए भी कांवड़ यात्रा को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं. हमें ऐसे लोगों की पहचान करनी होगी, यह हमारी जिम्मेदारी है. सीएम योगी ने कहा कि मैं सभी शिव भक्तों से अपील करता हूं. भगवान शिव लोक मंगल देवता हैं. यह हमारा कर्तव्य है कि हम पूरी आस्था के साथ यात्रा करें और हमें अन्य समस्याओं को भी समझना चाहिए.