उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री एके शर्मा आजकर अपने अनोखे बयानों से चर्चा में बने हुए हैं. उनके हाल ही में दिए बयानों को देखकर आप उन्हें ऊर्जा मंत्री के साथ उलझन मंत्री भी कह सकते हैं क्योंकि वो अपने अजीबो-गरीब बयानों से अपनी ही पार्टी के लिए उलझने बढ़ा रहे हैं. आज से 10 दिन पहले मंत्री एके शर्मा का वीडियो आया था. जिसमें कुछ लोग उनसे बिजली ना आने की शिकायत कर रहे थे, लेकिन मंत्री जी कोई जवाब देने की जगह जयकारे लगा रहे थे. विपक्षी दलों ने उनके इस रवैये पर कई सख्त सवाल पूछे थे. अब मंत्री जी ने अपने अनोखे तर्कशास्त्र वाला दूसरा बयान रिलीज कर दिया है.
ऊर्जा मंत्री ने बिहार में 125 यूनिट फ्री बिजली स्कीम का मजाक उड़ाया है. कहा है कि बिहार में तो बिजली आती ही नहीं. ऐसे में बिल भी नहीं आएगा तो सब फ्री ही हुआ. ये बयान देते हुए शायद यूपी के मंत्री ये भूल गए कि बिहार में NDA की सरकार है. जिसमें उनकी पार्टी बीजेपी भी शामिल है. मंत्री एके शर्मा ने ये बयान मथुरा में दिया. जहां वो अपने विभाग से जुड़ी कई सरकारी योजनाओं का उद्घाटन करने गए थे, लेकिन ये बयान देकर अपनी ही पार्टी के लिए कुछ नई मुश्किलों का स्विच ऑन कर आए.
बिहार में 125 यूनिट तक फ्री बिजली देने का वादा
दरअसल बिहार में इसी वर्ष विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. बिहार की नीतीश सरकार वोटर्स को लुभाने की कोशिश कर रही है. 125 यूनिट तक फ्री बिजली देने की घोषणा को भी इसी कोशिश का हिस्सा माना जा रहा है, लेकिन लगता है एके शर्मा को ये स्कीम कुछ खास पसंद नहीं आई. उन्होंने तो बिना किसी लाग-लपेट के सीधे सीधे कह दिया कि जब बिहार में बिजली ही नही आती तो बिल कैसे आएगा.
मंत्री के बयान पर विपक्ष ने उठाया सवाल
जब चुनावी मौसम हो तो हर बयान की अपनी अहमियत है, लेकिन एके शर्मा शायद अब तक ये नहीं समझ पाए हैं. इसलिए अपने बयानों से विपक्ष को रोज नया मुद्दा थमा देते हैं. बिहार के फ्री बिजली फॉर्मूले पर दिए उनके बयान पर विपक्ष ने तुरंत सवाल पूछ लिए. कांग्रेस की तरफ कहा गया कि यूपी के ऊर्जा मंत्री खुद ही अपनी पार्टी के जुमले की हवा निकाल रहे हैं.वहीं आम आदमी पार्टी की तरफ कहा गया कि यूपी के ऊर्जा मंत्री ने बिहार को फ्री बिजली का पावर कट फॉर्मूला बता दिया है.