औरंगाबाद : जिस पत्नी को उसने अपना हमराज और भाई को दोस्त समझा करता था लेकिन दोनों ही दगा देते हुए रासलीला रचाया करते थे.और जब पति ने दोनों को रासलीला करते रंगे हाथ देख लिया तब उन दोनों ने मुंह बंद रखना और जान से मारने की धमकी देना शुरू कर दिया.
और पिछले दिनों उसके भाई ने एक अन्य व्यक्ति को बुलाकर उसे मारने का प्रयास किया.किसी तरह से शोर शराबा कर उसने अपनी जान बचाई और उसके बाद उसने अपनी पत्नी और भाई से रक्षा के लिए पुलिस से गुहार लगाया है.मामला गाजीपुर जनपद के जंगीपुर थाना क्षेत्र के एक गांव का है.
अग्नि के सात फेरे लेकर सात जन्म तक साथ निभाने का पत्नी ने वादा किया और पति की लंबी आयु के लिए ना जाने कितने तीज और त्योहार और व्रत भी रखें। लेकिन अचानक से उसका दिल अपने देवर पर आ गया और सिर्फ दिल ही नहीं आया बल्कि दोनों के आए दिन संबंध भी बना आरंभ हो गया.
और इसी तरह एक दिन पति ने जब पत्नी और भाई को आपत्तिजनक स्थिति में देखा लेकिन लोकलाज के डर से उसने इसका जिक्र कहीं किसी से नहीं किया। उसे उम्मीद थी कि एक न एक भी दोनों सुधर जाएंगे और फिर जिंदगी की रेलगाड़ी अपनी पटरी पर चलने लगेगी। लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ यह मामला लगातार बढ़ता रहा और आए दिन आपत्ति करने पर जान से मारने की पत्नी और भाई के द्वारा धमकी भी दिया जाने लगा.
और खाने में जहर देकर करने की बार-बार बात कही जाने लगी.इसी दौरान 2 जुलाई 2025 को दिन में ही भाई और पत्नी ने एक व्यक्ति को बुलाकर गला दबाकर मारने का प्रयास किया.हालांकि शोर शराबा करने पर जान बच गई. लेकिन आज भी उसकी जान का खतरा बना हुआ है.जिसको लेकर अब उसने पुलिस का शरण लिया है और उसने अपनी पत्नी और भाई के साथ ही एक अन्य व्यक्ति से जान का खतरा बताते हुए जंगीपुर थाने में शिकायत पत्र भी दिया.
लेकिन जंगीपुर पुलिस ने इस मामले पर जब कोई कार्रवाई नहीं किया. तब वह थक हार कर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचा और उसने अपनी आपबीती पुलिस अधीक्षक को बताई। और उसके बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जंगीपुर पुलिस ने इस मामले में पीड़ित के भाई पत्नी और एक अन्य व्यक्ति के नाम से धारा 115 (2) और 351( 3) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है.