अमेठी : जिले में दो दिन पहले परदेश से लौटे युवक पर दबंगो ने बीच रास्ते जानलेवा हमला कर दिया.गंभीर रूप से घायल युवक का अभी भी अस्पताल में।इलाज चल रहा है।पुलिस द्वारा मामले में कार्यवाही न करने से नाराज बड़ी संख्या में परिजन और ग्रामीण थाने पहुँचे और विरोध प्रदर्शन करते हुए कार्यवाही की मांग की।फिलहाल इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.
दरअसल ये पूरा मामला जामो थाना क्षेत्र के गौरा गांव का है जहा की रहने वाली सुराजवती का बेटा शिवम अहमदाबाद में रहता था और दो दिन पहले ही गांव आया था।जिस दिन सूरज गांव आया उसी दिन जामो मार्ग के सुनसान स्थानों पर दबंगो ने उस पर लाठी डंडो और धारदार हथियार से हमला कर दिया।गंभीर रूप से घायल शिवम को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ अभी भी उसका इलाज चल रहा है.
मामले में आरोपियों पर कड़ी कार्यवाही की मांग को लेकर बड़ी संख्या में ग्रामीण और परिजन थाने पहुँचे और विरोध प्रदर्शन करने लगे.पुलिस ने आरोपियों पर कड़ी कार्यवाही का आश्वासन देकर किसी तरह ग्रामीणों को समझाबुझा कर शांत कार्यवाया।बताया जा रहा है शिवम द्वारा विपक्षियों के घर की लड़कियों को फोन किया जाता था इसी बात को लेकर विपक्षियों ने उस पर हमला किया.