सुल्तानपुर : जिले के मोतिगरपुर थाना क्षेत्र में दो गैंग के बीच वर्चस्व की लड़ाई में फायरिंग की घटना सामने आई है. दियरा बाजार के पास शुक्रवार देर रात हुई इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.जयसिंहपुर के धरसौली निवासी आदित्य सिंह उर्फ आदी और गोसाईगंज के जासापारा निवासी शक्ति सिंह उर्फ शाका के गैंग के बीच पुरानी रंजिश चल रही है.
19 जुलाई की रात दोनों गैंग के सदस्य लाठी-डंडे, रॉड और धारदार हथियारों से लैस थे.कुछ लोगों ने फायरिंग भी की, लेकिन किसी को गोली नहीं लगी.फायरिंग की आवाज से डरे ग्रामीण अपने घरों में छिप गए.घटना की सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे.एसपी कुँवर अनुपम सिंह के निर्देश पर विशेष जांच टीम का गठन किया गया है.
वायरल वीडियो और गवाहों के बयान के आधार पर 11 लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की गई है.आरोपियों में आदित्य सिंह, शक्ति सिंह, शुभम पांडेय, आदित्य मिश्रा, रजत सिंह और अंकित मिश्रा समेत कुल 11 लोग शामिल हैं.इन सभी पर बीएनएस की विभिन्न धाराओं और आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.इससे पहले इसी रंजिश में आदी गैंग के सदस्य गौरव सिंह की हत्या हो चुकी है.पुलिस ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है.