योगी सरकार का भावुक तोहफा: सहारनपुर में हेलीकॉप्टर से कांवड़ियों पर पुष्पवर्षा

सहारनपुर : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर श्रावण मास की कांवड़ यात्रा के सम्मान में आज सहारनपुर में हेलीकॉप्टर से भव्य पुष्पवर्षा की गई. यह आयोजन न केवल प्रशासनिक सतर्कता का प्रतीक रहा, बल्कि श्रद्धालुओं के प्रति सम्मान और श्रद्धा का भी सजीव उदाहरण बना.सहारनपुर पुलिस लाइन से उड़ान भरने वाले विशेष हेलीकॉप्टर में सहारनपुर मंडल के कमिश्नर अटल कुमार राय और डीआईजी रेंज अभिषेक सिंह सवार थे.

Advertisement

 

दोनों वरिष्ठ अधिकारियों ने आकाश से कांवड़ मार्ग पर फूलों की वर्षा कर यात्रा को एक ऐतिहासिक और भावनात्मक स्वरूप प्रदान किया.हेलीकॉप्टर ने सबसे पहले अंबेडकर चौक पर पुष्पवर्षा की शुरुआत की, जिसके बाद देहरादून चौक, जनकपुरी चौक, घंटाघर, नकुड़ तिराहा और अंत में सरसावा तक के पूरे मार्ग को गुलाब और गेंदा फूलों से नहला दिया गया। इस दौरान पूरे शहर में भक्तों के चेहरों पर आनंद और भक्ति का भाव साफ झलक रहा था.

 

श्रद्धालु पुष्पवर्षा की इस दिव्य अनुभूति से अभिभूत नजर आए और अनेक स्थानों पर हर-हर महादेव के जयघोष गूंज उठे.यह दृश्य श्रद्धालुओं के लिए एक अविस्मरणीय अनुभव बन गया। पुष्पवर्षा के माध्यम से प्रशासन ने यात्रा की गरिमा को और भी भव्य रूप दिया।कार्यक्रम संपन्न होने के बाद हेलीकॉप्टर सहारनपुर से मुजफ्फरनगर के लिए रवाना हो गया, जहां इसी प्रकार श्रद्धालुओं का सम्मान किया जाएगा.

Advertisements