दफ्तर जा रहे युवक की बाइक में छुपा था 6 फीट का जहरीला सांप, अचानक निकला बाहर और फिर…

उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश के चलते सांपों के बिलों में पानी भर गया है और ऐसे में सांप खुले में निकलकर रिहायशी इलाकों में शरण ले रहे हैं. इसी दौरान झांसी के रक्सा थाना क्षेत्र के सारमऊ गांव से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया, जहां एक ज़हरीला सांप मोटरसाइकिल की सीट के नीचे जा छुपा था.

Advertisement

सीट के नीचे से निकला जहरीला सांप

गांव के रहने वाले सौरभ साहू, जो अपनी पढ़ाई से संबंधित कागज़ लेकर पंचायत भवन स्थित जन सेवा केंद्र जा रहे थे, रास्ते में उन्हें फोन कॉल आया. कॉल रिसीव करने के लिए उन्होंने अपनी मोटरसाइकिल सड़क किनारे खड़ी की और बात करने लगे, तभी एक 6 फीट लंबा सांप उनकी बाइक की सीट के नीचे जा छुपा. यह नज़ारा सामने से आ रहे ब्रिज किशोर नाम के ग्रामीण ने देखा. उन्होंने तुरंत सौरभ को इस बारे में बताया.

ग्रामीणों ने सांप को मारा

देखते ही देखते गांव के कई लोग वहां इकट्ठा हो गए और सीट हटाकर सांप को बाहर निकालने की कोशिश शुरू कर दी. काफी मशक्कत के बाद जैसे ही सांप बाहर निकला और झाड़ियों की तरफ भागने लगा, तभी एक युवक ने डंडे से उस पर कई बार वार कर उसकी जान ले ली.

ग्रामीण हरिराम साहू ने बताया कि ‘मैं पंचायत भवन कुछ कागज़ बनवाने गया था और लौटते समय कॉल आई तो बाइक खड़ी करके बात कर रहा था. तभी सांप आकर सीट के नीचे घुस गया. ग्रामीणों की मदद से सांप को बाहर निकाला गया, पर उसे मार दिया गया.’

Advertisements