अशोका गार्डन होगा रामबाग, 25 करोड़ की लागत से बनाए जाएंगे नये विसर्जन कुंड

 शहर के पुराने अशोका गार्डन का नाम बदलकर अब रामबाग होगा, तो वहीं 25 करोड़ रुपये की लागत से 6 नये विसर्जन कुंड बनवाए जाएंगे। इनके प्रस्ताव तैयार कर लिए गए हैं, जिन्हें नगर निगम परिषद की बैठक में रखा जाएगा।

Advertisement

आईएसबीटी नगर निगम कार्यालय के सभागार में 24 जुलाई को 11 बजे से परिषद की बैठक आयोजित की जाएगी। जिसमें शहर से जुड़े अनेक विकास कार्याें के मुद्दे रखे जाएंगे, जिनसे संबंधित एजेंडा सभी सदस्यों को भेज दिया गया है।

अशोका गार्डन होगा राम बाग

बता दें कि शहर के पुराने अशोका गार्डन का नाम बदलकर राम बाग किया जाना है। वहीं विवेकानंद पार्क के पास चौराहा का नाम बदलकर विवेकानंद चौक किया जाएगा। इनके साथ ही बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी में 4.45 करोड़ रुपये की लागत से कुंड बनाया जाएगा। इसमें शेड, मानिटरिंग टॉवर, रिटेनिंग वाल, पाथ-वे, बाउंड्रीवाल, हार्टिकल्चर ड्रेन कलवर्ट, इलेक्ट्रिफिकेशन एवं इंट्रेस गेट होंगे।

इसी तरह नीलबड़ में 6.01 करोड़ रुपये, संजीव नगर में 4.77 करोड़ रुपये, मालीखेड़ा में 2.49 करोड़ रुपये और प्रेमपुरा में 7.34 करोड़ रुपये से कुंड बनाए जाएंगे।

बता दें कि वार्ड-69 के पार्षद सूर्यकांत गुप्ता ने पुराना अशोका गार्डन का नाम बदले जाने का प्रस्ताव दिया है।पुराना अशोका गार्डन सुधार समिति ने साधारण सभा के बाद राम बाग नाम करने का प्रस्ताव दिया था। इसी तरह 80 फीट रोड स्थित विवेकानंद पार्क, अशोका गार्डन के पास चौराहा का नाम विवेकानंद चौक करने का प्रस्ताव भी पार्षद ने दिया था।

विपक्ष ने बनाई रणनीति

विपक्ष ‘शहर सरकार’ को घेरने की तैयारी में है। नेता प्रतिपक्ष शबिस्ता जकी ने बताया कि बैठक में सड़क, पानी समेत कई मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। दूसरी ओर लगातार बैठक देरी से होने का मुद्दा भी उठाया जाएगा।

कांग्रेस पार्षद योगेंद्र सिंह चौहान ‘गुड्डू’ ने बताया कि दीनदयाल रसोई में पांच रुपये में खाना मिल रहा है। दूसरी ओर, शौचालय के दाम बढ़ाए जा रहे हैं।

उन्होंने बताया, पिछले दिनों एमआइसी की बैठक हुई थी। इसमें सुलभ इंटरनेशनल ने 25 स्थानों पर संचालित सार्वजनिक शौचालय में उपयोगकर्ता शुल्क दर छह से बढ़ाकर 10 रुपये किए जाने की मंजूरी चाही थी। एमआइसी ने इस प्रस्ताव को पास कर दिया था। इसके बाद से ही कांग्रेस विरोध कर रही है।

Advertisements