रास्ते के विवाद में भिड़े दो पक्ष लाठी-डंडों से जमकर मारपीट,महिला, पुरुष समेत 10 लोग घायल

उत्तर प्रदेश : श्रावस्ती जनपद के इकौना क्षेत्र में रास्ते को विवाद करने पर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई इस घटना में दोनों पक्षों से कुल 10 लोग घायल हो गए, स्थानीय लोगों और परिजनों ने सभी घायलों को एंबुलेंस से एक होना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा है जहां पर प्राथमिक उपचार के पश्चात एक की हालत ज्यादा नाजुक होने के चलते हैं जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है मामले की शिकायत दोनों पक्षों के द्वारा पुलिस को की गई है.

Advertisement

 

 

पूरा मामला श्रावस्ती जनपद के इकौना थाना क्षेत्र के काशीराम पुरवा का है जहां पर शाम को रास्ते का विवाद को लेकर दो पक्ष में जम कर मार पीट हुई इस घटना में दोनों बच्चों से कुल 10 लोग घायल हो गए पहले पक्ष के बछई की पत्नी शांति देवी उनकी बेटी रीना देवी पुत्र दिनेश कुमार यादव घायल हुए.

 

 

वहीं दूसरे पक्ष से प्रदीप कुमार पुत्र महावीर प्रसाद,फूलमती देवी महादेव प्रसाद, नेहा पुत्री प्रदीप ,उषा देवी पुत्री अजय कुमार, कुसुम देवी पत्नी प्रदीप कुमार , शांति देवी पत्नी अजय कुमार,महादेव प्रसाद के पुत्र अजय कुमार घायल हुए हैं

 

 

स्थानीय लोगों और परिजनों ने सभी घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से एक होना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां पर प्राथमिक उपचार के पश्चात चिकित्सकों ने 10 वर्षीय नेहा की हालत को गंभीर देखते हुए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया है मामले की शिकायत दोनों पक्षों के द्वारा पुलिस को दी गई है.

 

 

Advertisements