Uttar Pradesh: महिला को सांप ने काटा… इलाज कराने ले जा रहे थे परिजन, रास्ते में हो गया हादसा, कई लोग हुए घायल

Uttar Pradesh: मिहींपुरवा बहराइच नानपारा लखीमपुर हाईवे पर नैनिहा के पास रविवार को ट्रक और एसयूवी की आमने सामने की जोरदार टक्कर हो गई. जिससे एसयूवी में सवार सात लोग बुरी तरह ज़ख़्मी हो गये और चीख पुकार मच गई. आसपास के ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना देकर घायलों को गाड़ी से निकालकर एंबुलेंस द्वारा मिहींपुरवा सीएचसी भेजा जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को मेडिकल कालेज रिफर कर दिया गया है.

Advertisement1

शनिवार की शाम लगभग 6 बजे ग्राम सुजौली के अयोध्यापुरवा निवासिनी एक महिला पूनम पुत्री मिलन को सांप ने काट लिया था जिसे परिजन झाड़-फूंक कराने के लिए मुर्तिहा थाना क्षेत्र के एक गांव ले गये थे जहां पर महिला की हालत खराब होते देख परिजन रविवार को एसयूवी नम्बर UP16AH2468 से लेकर बहराइच जा रहे थे नानपारा लखीमपुर हाईवे पर नैनिहा के पास पहुंची तभी सामने से आ रही ट्रक नम्बर RJ14GZ3972 से आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई. जिससे एसयूवी में सवार श्यामू ड्राइवर 25 पूनम 25 निर्मला 45 मिलन 55 हरीराम 50 प्रहलाद 34 गाड़ी में सवार सभी गम्भीर रूप से घायल हो गये जिससे चीख पुकार मच गयी.

चीख पुकार सुन आसपास के ग्रामीण मौके पर पंहुचे और सूचना मोतीपुर पुलिस को देते हुए सभी घायलों को एंबुलेंस से सीएचसी मोतीपुर भेजवाया जहां पर सभी की गम्भीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कालेज रिफर कर दिया गया है.

Advertisements
Advertisement