Rajasthan: उदयपुर शहर के घंटाघर थाना क्षेत्र के गोगावतवाड़ी इलाके में शुक्रवार, 18 जुलाई को दिनदहाड़े एक महिला से मारपीट, लूटपाट और जान से मारने की धमकी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीड़िता ने कुछ लोगों पर बेरहमी से पिटाई करने, उनके गहने छीनने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पुलिस ने पीड़ित महिला की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार, घटना शुक्रवार दोपहर करीब 3:30 बजे की है, जब महिला अपने घर के गेट पर खड़ी थीं। इसी दौरान पास की दुकान के सामने लगी सार्वजनिक पानी की टंकी के गिरने को लेकर विवाद शुरू हो गया। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि विक्की चावला, प्रियाश चावला, घनश्याम चावला और उनके कुछ साथी हाथों में लाठियां लेकर मौके पर आ गए और पीड़ित महिला पर हमला कर दिया.
पीड़िता का आरोप है कि विक्की चावला ने उनकी गर्दन पकड़कर उन्हें जमीन पर गिरा दिया और सभी आरोपियों ने मिलकर उनकी जमकर पिटाई की। इस दौरान जब उनकी देवरानी बीच-बचाव के लिए आईं, तो उनके साथ भी मारपीट की गई। हमलावरों ने महिला के कान के सोने के टॉप्स और करीब 2 तोले की सोने की चेन भी छीन ली.
हमले के बाद आरोपी थाने के बाहर पहुंचकर धमकियां देते हुए चले गए कि अगर पुलिस में रिपोर्ट की गई तो पूरे परिवार को गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे. इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है.
घंटाघर थाना पुलिस ने महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच का जिम्मा हैड कांस्टेबल सत्यपाल को सौंपा गया है. पुलिस फिलहाल आरोपियों की तलाश और मामले की गहनता से जांच कर रही है.