Uttar Pradesh: प्रतापगढ़ के फतेहपुर थाना क्षेत्र के पूरे बिच्छूर गांव में एक दर्दनाक घटना सामने आई है. राजाराम की बकरी रविवार दोपहर करीब 3:00 बजे घर के बगल स्थित कुएं में गिर गई.
बकरी को बचाने के लिए सबसे पहले बीरापुर निवासी प्रीतम पाल (30) कुँए में उतरे. वे जहरीले गैस की चपेट में आकर बेहोश हो गए उन्हें बचाने के लिए दया रामपाल (48) भी कुएं में उतरे और वह भी गैस की चपेट में आ गए. इसके बाद बाबू पाल (65) ने भी कुएं में उतरकर बचाव का प्रयास किया.
घंटे भर की मसक्कत के बाद ग्रामीणों ने प्रीतम पाल को बाहर निकाला. डायल 100 पुलिस , बीरापुर चौकी इंचार्ज प्रभान्शु राय, थाना अध्यक्ष राजेंद्र तिवारी और फायर कर्मियों ने 2 घंटे की मेहनत के बाद दया रामपाल को बाहर निकाला.
गांव के पूर्व प्रधान जितेंद्र यादव ने भी बचाव कार्य में मदद की, लेकिन उनकी हालत भी बिगड़ गई. करीब 3:30 घंटे बाद बबऊ पाल को भी बाहर निकल गया। सभी घायलों को इलाज के लिए रानीगंज ट्रामा सेंटर ले जाया गया । जहां एक व्यक्ति की मौत हो गई. बकरी को कुएं से नहीं निकाला जा सका.