रीवा: बिछिया नदी में रील बनाते वक्त डूबा युवक, शव 40 किमी दूर बरामद

Madhya Pradesh:  रीवा के बिछिया घाट पर तीन दिन पहले रील बनाते समय बिछिया नदी में डूबे युवक आर्यन खान का शव आखिरकार बरामद कर लिया गया है. यह शव घटनास्थल से करीब 40 किलोमीटर दूर चोरहटा थाना क्षेत्र के ग्राम खड्डा में मिला.

Advertisement

यह दर्दनाक हादसा गुरुवार को उस वक्त हुआ था जब आर्यन खान अपने दोस्तों के साथ बिछिया नदी के घाट पर नहाने और वीडियो बना रहा था। इसी दौरान, नदी के तेज बहाव और फिसलन के कारण उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चला गया। नदी की तेज धारा में बह जाने के बाद से ही वह लापता हो गया था.

घटना की सूचना मिलने के बाद से ही एसडीआरएफ (राज्य आपदा मोचन बल) की टीम प्लाटून कमांडर विकास पांडेय के नेतृत्व में लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही थी। टीम ने 48 घंटों से भी अधिक समय तक बिछिया नदी के पुल से लेकर चकदेही घाट तक सघन तलाशी अभियान चलाया.

शनिवार सुबह से चल रहे तलाश अभियान के दौरान, रविवार को स्थानीय ग्रामीणों ने चोरहटा के पास खड्डा गांव में एक शव देखे जाने की सूचना दी. सूचना मिलते ही एसडीआरएफ और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को नदी से बाहर निकाला.

पुलिस ने शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा. इस दुखद घटना को देखते हुए स्थानीय प्रशासन ने नदी घाटों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम सुनिश्चित करने के निर्देश जारी किए हैं ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके.

Advertisements