बैतूल। बैतूल रेलवे स्टेशन पर रविवार दोपहर दो बजे चलती ट्रेन में सवार होने का प्रयास कर रही नर्सिंग की छात्रा हाथ फिसल जाने से ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच गिर गई। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। छात्रा ने पहली बार जब चलती ट्रेन में सवार होने का प्रयास किया तो कोच में सवार राजस्थान निवासी यात्री ने हाथ पकड़ लिया लेकिन दोनों ही ट्रेन से सीधे प्लेटफॉर्म पर गिर गए। इसके बाद छात्रा उठी और दोबारा चलती ट्रेन में सवार होने का प्रयास करने लगी लेकिन उसका हाथ फिसल गया और वह मौत के मुंह में समा गई। पूरी घटना रेलवे स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है।
प्लेटफॉर्म के बीच गिरने से हुई मौत
जीआरपी चौकी प्रभारी रविश यादव से मिली जानकारी के अनुसार मैसूर-जयपुर एक्सप्रेस क्रमांक 12975 दोपहर दो बजे बैतूल रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म क्रमांक दो पर रुकी। इसी दौरान ट्रेन के बी 3 कोच में सवार जयपुर निवासी फेथ इंस्टीट्यूट आफ नर्सिंग बेंगलुरु के द्वितीय वर्ष की छात्रा अमृता नायर उम्र 21 वर्ष प्लेटफॉर्म पर उतरकर पानी की बोतल लेने के लिए उतरी। लेकिन ट्रेन अचानक चल पड़ी तो अमृता दौड़कर बोगी में सवार होने का प्रयास कर रही थी लेकिन हाथ फिसल जाने से प्लेटफॉर्म पर गिर गई।
अमृता गिरने के बाद उठी और फिर से दौड़ लगाकर ट्रेन में चढ़ने का प्रयास करने लगी। गेट पर मौजूद राजस्थान के चुरू निवासी रोशन अली ने उसका हाथ पकड़कर भीतर खींचने का प्रयास किया लेकिन अमृता ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच गिर गई और रोशन प्लेटफॉर्म पर गिर गया। तत्काल ही अमृता को बाहर खींचा गया लेकिन सिर में गंभीर चोट आने से उसकी मौत हो गई। जीआरपी ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाकर विवेचना प्रारंभ कर दी है। ट्रेन से गिरने के कारण घायल हुए रोशन का जिला अस्पताल में उपचार किया जा रहा है।
सहेली के साथ जा रही थी जयपुर
हादसे में जान गंवाने वाली अमृता अपनी सहेली एंजल थॉमस के साथ बैंगलुरू से जयपुर जा रही थी। इसी दौरान हादसे का शिकार हो गई। घटना के बाद जयपुर एक्सप्रेस को तत्काल रोका गया और पुलिस को सूचना दी गई। हादसे के कारण ट्रेन लगभग आधा घंटे तक बैतूल स्टेशन पर खड़ी रही।