लखनऊ में एनकाउंटर… गोली लगने से घायल हुआ सीतापुर का वांछित बदमाश, लूट-हत्या में दर्ज हैं 17 मुकदमे

लखनऊ में रविवार-सोमवार की दरमियानी रात पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई. पुलिस ने बताया कि बदमाश ने पुलिस पर तमंचे से फायरिंग करते हुए भागने की कोशिश कर रहा था. जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लगी, जिससे वह घायल हो गया. पुलिस ने बदमाश के पास से एक तमंचा, कारतूस और अन्य आपराधिक चीजें बरामद की हैं.

Advertisement

पुलिस ने बताया कि इस मुठभेड़ में सीतापुर निवासी अपराधी सूरज सोनी पुलिस की गोली से घायल हो गया. पुलिस के अनुसार, सूरज के खिलाफ विभिन्न थानों में हत्या और लूट समेत कुल 17 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस ने मौके से एक तमंचा, कारतूस और अन्य आपराधिक चीजें भी बरामद की हैं.

बदमाश ने की पुलिस पर फायरिंग
पुलिस अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ उस वक्त हुई जब सूरज सोनी पुलिस पर तमंचे से फायरिंग करते हुए भागने की कोशिश कर रहा था. जवाबी कार्रवाई में सूरज के पैर में गोली लगी और उस घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद उसे तुरंत इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटनास्थल पर साउथ जोन के डीसीपी निपुण अग्रवाल और अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया.

Advertisements