छत्तीसगढ़ के भिलाई के कैलाश नगर में धर्मांतरण को लेकर रविवार को बड़ा बवाल हो गया। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने चर्च के बाहर जमकर हंगामा किया। धर्मांतरण कराए जाने का आरोप लगाया। मामला जामुल थाना क्षेत्र का है।
हंगामे के बीच जामुल पुलिस मौके पर पहुंची। चर्च में मौजूद करीब 100-150 लोगों को बस में बैठाकर थाने ले जाया, जहां पूछताछ की गई। वहीं संगठन के कार्यकर्ताओं ने चर्च के सामने बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ किया।
वहीं बिलासपुर के सरकंडा थाना क्षेत्र के गीतांजली सिटी इलाके में भी शनिवार को प्रार्थना सभा को लेकर विवाद सामने आया। हिंदू संगठनों ने आरोप लगाया कि एक मकान में प्रार्थना के नाम पर धर्मांतरण करवाया जा रहा है। यहां भी हिंदू संगठन के लोगों ने जमकर नारेबाजी की।
बजरंग दल ने कहा- पैसों का लालच देकर करवा रहे धर्मांतरण
वहीं बजरंग दल के जिला सह संयोजक रामलोचन राकेश तिवारी ने बताया कि हमें सूचना मिली कि जामुल के कैलाशनगर के एक घर में 200 से 250 की संख्या में लोग इकट्ठा हुए हैं, जिसमें बहुत छोटे-छोटे बच्चे भी हैं। जानकारी मिली कि वहां धर्मांतरण कराया जा रहा है।
छोटे-छोटे बच्चों को भी प्रार्थना के नाम पर यहां बुलाया गया है। यहां पर बिना अनुमति इतनी संख्या में लोग जमा हुए। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि धर्मांतरण के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
सीएसपी बोले- मामले की जांच की जा रही है
छावनी थाना के सीएसपी हरीश पाटिल ने कहा, जामुल के कैलाश नगर में एक चर्च है। हमें सूचना मिली कि कुछ बजरंग दल के कार्यकर्ता यहां नारेबाजी कर रहे हैं। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का आरोप है कि यहां प्रार्थना सभा के नाम पर धर्मांतरण किया जा रहा है।
बिलासपुर में धर्मांतरण को लेकर हंगामा, प्रार्थना सभा पर हिंदू संगठनों ने जताई आपत्ति
वहीं बिलासपुर के सरकंडा थाना क्षेत्र में भी धर्मांतरण को लेकर हंगामा हो गया। गीतांजली सिटी इलाके के एक मकान में चल रही प्रार्थना सभा पर हिंदू संगठनों ने आपत्ति जताई। इसे धर्मांतरण का आरोप लगाया। संगठन के कार्यकर्ता पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और कार्रवाई की मांग की।
हिंदू संगठन के लोगों का कहना है, मकान में 20 से 25 लोग प्रार्थना कर रहे थे। उनका आरोप है कि यहां एक शिक्षिका द्वारा प्रार्थना के नाम पर धर्म परिवर्तन करवाया जा रहा था। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब छानबीन की, तो दोनों पक्षों के बीच बहस भी हुई।
हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने मामले को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।