किशनगंज : दहेज की मांग को लेकर एक पति ने गर्भवती पत्नी की बेरहमी से पिटाई कर दी, जिससे उसका गर्भपात हो गया. पीड़िता मुस्कान प्रवीन की हालत गंभीर है और उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
दरअसल, मुस्कान ने दो साल पहले अली उर्फ छोटू से प्रेम विवाह किया था. दंपती का एक बच्चा भी है. परिजनों का कहना है कि शादी के बाद से ही छोटू दहेज की मांग को लेकर मुस्कान को प्रताड़ित करता था. छोटू नशे का आदि है और साथ ही बेरोजगार भी है. परिजनों का यह भी आरोप है कि उसने मुस्कान के हाथों को सिगरेट और गर्म लोहे से जलाने तक की कोशिश की थी.
पढ़ें : https://vayambharat.com/bumper-recruitment-for-the-post-of-driver-in-bihar-police-check-eligibility/
परिजनों के अनुसार, मुहर्रम पर्व पर मुस्कान के पिता ने एक लाख रुपये का कर्ज लेकर छोटू को दिए थे. लेकिन उसने सारा पैसा ऐशो-आराम में खर्च कर दिया. शनिवार को जब मुस्कान ने दहेज लाने से इंकार किया, तो छोटू ने उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी. पेट में लात मारने से उसका गर्भपात हो गया. छह महीने पहले भी मुस्कान ने महिला थाने में पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. उस समय पुलिस ने काउंसलिंग कराकर उसे पति के साथ वापस भेज दिया था. फिलहाल टाउन थाने की पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर मामले में जांच शुरू कर दी है. अस्पताल में मुस्कान की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है.