Uttar Pradesh: सावन के दूसरे सोमवार पर शिवभक्ति में डूबी रामनगरी, नागेश्वरनाथ में उमड़ा आस्था का सैलाब

अयोध्या: भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या में सावन के दूसरे सोमवार पर शिवभक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा. भोर से ही श्रद्धालुओं ने मां सरयू में पवित्र डुबकी लगाकर जल भरा और नागेश्वरनाथ मंदिर सहित रामनगरी के विभिन्न शिवालयों में भोलेनाथ का जलाभिषेक किया.

Advertisement

भगवान श्रीराम के पुत्र कुश द्वारा स्थापित सिद्धपीठ नागेश्वरनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की लंबी कतारें सुबह तीन बजे से ही लगनी शुरू हो गई थीं. स्थानीय श्रद्धालुओं के साथ-साथ आसपास के जिलों से आए कांवड़िए भी भोलेनाथ के जयकारे लगाते हुए दर्शन-पूजन में लीन हैं.

श्रद्धालु जलाभिषेक कर भोलेनाथ से अपनी मनोकामनाओं की पूर्ति की प्रार्थना कर रहे हैं. मंदिर परिसर से लेकर सरयू घाट तक हर जगह हर-हर महादेव के जयकारों से वातावरण गूंज उठा है. प्रशासन ने श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. हर घाट और शिवालय पर पुलिस बल तैनात है, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो.

गौरतलब है कि इस बार सावन में पांच सोमवार पड़ रहे हैं, ऐसे में नागेश्वरनाथ सहित रामनगरी के शिवालयों में हर सोमवार श्रद्धालुओं की बड़ी भीड़ जुटने की उम्मीद है. दर्शन-पूजन का यह सिलसिला देर शाम तक जारी रहेगा.

Advertisements