मंडलीय बैठक में कर्मचारियों ने भरी हुंकार, पुरानी पेंशन बहाली और आउटसोर्सिंग बंद करने की उठी मांग

अयोध्या : प्रेस क्लब सिविल लाइन्स में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद की मंडलीय समीक्षा बैठक कर्मचारियों की एकजुटता और सरकार से पुरानी लंबित मांगों को पूरा कराने के संकल्प के साथ सम्पन्न हुई.

Advertisement

 

बैठक में मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष आर.के. वर्मा, निगम महासचिव आर.के. निगम, प्रदेश महासचिव व एस-4 के सज्जन लोग, डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष, प्रदेश महामंत्री राजेश सिंह समेत कर्मचारी महासंघ के कई वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे.

 

बैठक में अयोध्या, अमेठी, अम्बेडकरनगर, बाराबंकी और सुल्तानपुर समेत मंडल के सभी जनपदों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया.कार्यक्रम आयोजक एवं प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज कुमार यादव ने सरकार से पुरानी पेंशन को शीघ्र बहाल करने, परिषदीय विद्यालयों के मर्जर पर रोक लगाने और आउटसोर्सिंग प्रणाली को बंद करने की मांग की.

उन्होंने कहा कि मर्जर से बच्चों की शिक्षा पर गंभीर असर होगा और कर्मचारियों की समस्याएं और बढ़ेंगी.इस दौरान कृपाशंकर चौधरी, अवधेश कुमार वर्मा, श्याम जी वर्मा, गयाप्रसाद, गोरखनाथ, विनोद तिवारी, रामबोध सिंह, जेपी जापसवाल, पीएन उपाध्याय, आदित्य नारायण मिश्रा, सुनील श्रीवास्तव, हनुमंत प्रसाद दुबे, बलराम वर्मा और विनोद कुमार त्रिपाठी समेत कई कर्मचारी नेता उपस्थित रहे.

 

कर्मचारियों ने चेतावनी दी कि अगर मांगें पूरी नहीं हुईं तो जल्द ही बड़े आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी.

 

Advertisements