सोनभद्र: इस रक्त योद्धा को मानवता की सेवा में मिला इंटरनेशनल सम्मान, इनकी कहानी जीत लेगी दिल…

Uttar Pradesh: रक्तदान के क्षेत्र में अपनी असाधारण सेवाओं के लिए जाने जाने वाले प्रसिद्ध समाजसेवी दिलीप दुबे, जिन्हें “ब्लड वॉरियर्स” के नाम से भी जाना जाता है, को लायंस क्लब इंटरनेशनल द्वारा प्रतिष्ठित सम्मान से नवाजा गया है. यह सम्मान उन्हें लायंस क्लब इंटरनेशनल के मल्टीपल काउंसिल चेयरपर्सन (MCC) रविन्द्र सग्गर ने प्रदान किया. यह गौरवपूर्ण क्षण हिंडालको ऑडिटोरियम में आयोजित लायंस क्लब ऑफ रेणुकूट के 55वें अधिष्ठापन समारोह का था.

Advertisement

लायंस क्लब इंटरनेशनल: सेवा का एक विशाल नेटवर्क

लायंस क्लब इंटरनेशनल दुनिया के सबसे बड़े और सबसे सक्रिय सेवा संगठनों में से एक है. यह एक गैर-राजनीतिक संगठन है जो 212 देशों में 49,000 से अधिक क्लबों और 1.4 मिलियन सदस्यों के साथ मानवता की सेवा कर रहा है. लायंस क्लब का प्राथमिक उद्देश्य समुदायों के कल्याण में सक्रिय रूप से भाग लेना और सेवा कार्यों को अंजाम देना है. इनके प्रमुख सेवा क्षेत्रों में दृष्टि, भूख राहत, पर्यावरण संरक्षण, बचपन के कैंसर से लड़ाई, मधुमेह जागरूकता, आपदा राहत, युवा सशक्तिकरण और रक्तदान शामिल हैं.

दिलीप दुबे का सम्मान: रक्त सेवा का सर्वोच्च प्रतिफल

लायंस क्लब ऑफ रेणुकूट का 55वां अधिष्ठापन समारोह एक महत्वपूर्ण अवसर था, जिसका मुख्य एजेंडा सत्र 2024-25 के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले लायन सदस्यों को प्रेसिडेंट अवार्ड से सम्मानित करना और सत्र 2025-26 के पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित करना था। इसी समारोह में, दिलीप दुबे को रक्तदान, जिसे समाज सेवा का सबसे उत्कृष्ट और कठिन कार्य माना जाता है, में उनकी बेहतरीन सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया. उनके इस कार्य से हजारों जरूरतमंदों को नया जीवन मिला है.

उन्हें यह इंटरनेशनल सर्टिफिकेट और पिन लायंस क्लब इंटरनेशनल के गणमान्य पदाधिकारियों – पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर और वर्तमान में मल्टीपल काउंसिल चेयरपर्सन पीएमजेएफ लायन इं. रविन्द्र सग्गर (पंजाब), और डिस्ट्रिक्ट 321E के पदाधिकारी प्रभात चतुर्वेदी, उदय चंदानी, उमेश कक्कड़, वीरेंद्र गोयल और निधि कुमार द्वारा भेंट किया गया.

इस अवसर पर, लायन सुभाष राय और लायन बृजेश जायसवाल के साथ-साथ सदन में उपस्थित सभी सम्मानित व्यक्तियों द्वारा खड़े होकर तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा सभागार गूंज उठा। इस सम्मान ने दिलीप दुबे को और अधिक जिम्मेदारियां निभाने के लिए प्रेरित किया है। दिलीप दुबे ने ईश्वर से और शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की, ताकि वे जरूरतमंदों की रक्त सेवा की उम्मीदों पर खरा उतर सकें.

नई टीम को बधाई!

समारोह में सत्र 2025-26 के नए पदाधिकारियों को भी बधाई दी गई, जिनमें अध्यक्ष लायन रॉबिन श्रीवास्तव, सचिव लायन बृजेश जायसवाल और कोषाध्यक्ष लायन नवीन जोशी शामिल हैं, दिलीप दुबे ने नवगठित टीम को शुभकामनाएं दीं और उम्मीद जताई कि वे भी सेवा कार्यों में उत्कृष्ट योगदान देंगे. दिलीप दुबे का समर्पण और उनका यह सम्मान निश्चित रूप से अन्य लोगों को भी समाज सेवा के लिए प्रेरित करेगा.

Advertisements