IND vs ENG: नीतीश रेड्डी बाहर, अंशुल कम्बोज IN… भारतीय खिलाड़ियों की इंजरी पर BCCI ने दिया अपडेट

भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड दौरे पर चोट की समस्या से जूझ रही है. टीम के कुछ स्टार खिलाड़ी चोटिल हो गए हैं. अब इसे लेकर भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) ने अपडेट दिया है. बीसीसीआई ने विज्ञप्ति जारी करके बताया है कि ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी बाएं घुटने की चोट के कारण बाकी दो टेस्ट मैचों से बाहर हो गए हैं. नीतीश रेड्डी स्वदेश लौट जाएंगे और टीम उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती है.

Advertisement

बीसीसीआई ने अपनी विज्ञप्ति में कहा कि बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में होने वाले चौथे टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं. बेकेनहैम में एक ट्रेनिंग सेशन के दौरान नेट्स पर गेंदबाजी करते समय अर्शदीप सिंह के बाएं अंगूठे में चोट लग गई थी. बीसीसीआई की मेडिकल टीम अर्शदीप सिंह की प्रगति पर नजर रख रही है.

bcci की विज्ञप्ति में बताया गया है कि मेन्स सेलेक्शन पैनल ने दाएं हाथ के तेज गेंदबाज अंशुल कम्बोज को टीम में शामिल किया है. कम्बोज मैनचेस्टर में भारतीय टीम से जुड़ गए हैं. मैनचेस्टर टेस्ट 23 जुलाई, 2025 यानी बुधवार से शुरू होगा. भारतीय टीम पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-2 से पीछे हैं, ऐसे में उसके लिए ये मुकाबला काफी अहम है.

पंत-आकाश को लेकर क्या अपडेट?
हालांकि बीसीसीआई की ओर से आकाश दीप और ऋषभ पंत को लेकर कुछ अपडेट साझा नहीं किया गया है. दाएं हाथ के तेज गेंदबाज आकाश दीप ग्रोइन इंजरी से जूझ रहे हैं और उनका मैनचेस्टर टेस्ट में खेलना संदिग्ध है. जबकि उप-कप्तान और विकेटकीपर ऋषभ पंत बाएं हाथ की तर्जनी उंगली में लगी चोट से रिकवर कर रहे हैं.

ये चोट ऋषभ पंत को लॉर्ड्स टेस्ट मैच के दौरान जसप्रीत बुमराह की गेंद को कलेक्ट करने के दौरान लगी थी. ऐसी संभावना जताई जा रही है कि पंत मैनचेस्टर टेस्ट मैच में स्पेशलिस्ट बल्लेबाज के तौर पर खेलेंगे, जबकि ध्रुव जुरेल को विकेटकपर के तौर पर प्लेइंग-11 में शामिल किया जा सकता है.

चौथे टेस्ट के लिए भारत की अपडेटेड टीम:  शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान/विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, कुलदीप यादव और अंशुल कम्बोज

 

Advertisements