टिब्बी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 12 बोर की अवैध देसी पिस्तौल के साथ युवक को किया गिरफ्तार

हनुमानगढ़: जिले में जारी ‘ऑपरेशन वज्र’ अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए टिब्बी थाना पुलिस ने 12 बोर की देसी पिस्तौल सहित आरोपी को गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने आरोपी की पहचान अजरुद्दीन पुत्र मोहम्मद बक्स मुसलमान के रूप में की है. उसके कब्जे से मिला देसी कट्टा भी बरामद कर लिया है और आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर मामले की जांच एएसआई बलतेज सिंह को सौंप दी गई है.

Advertisement

थानाधिकारी हंसराज लुणा ने बताया कि सुबह 11 बजे के आसपास पुलिस टीम गश्त के दौरान टिब्बी संगरिया रोड़ घग्घर नदी पुल पर आरोपित अजरूदीन पुत्र मोहम्मद बक्स मुसलमान उम्र( 29) को एक अवैध देशी पिस्तौल 12 बोर सहित गिरफ्तार कर धारा 3/25 (1-बी) (ए) आर्म्स एक्ट में दर्ज कर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

हंसराज लूणा के नेतृत्व में बनाई पुलिस टीम की कार्रवाई के दौरान थानाधिकारी हंसराज लूणा के साथ एएसआई बलतेज सिंह, कांस्टेबल श्रवण, राजेंद्र सिंह, संदीप कुमार,चालक कांस्टेबल सुरेंद्र कुमार शामिल रहे.

Advertisements