Rajasthan: उदयपुर, जिला पुलिस अधीक्षक उदयपुर, योगेश गोयल के निर्देशानुसार जिले में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत उदयपुर पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है. सायरा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 436.600 किलोग्राम अवैध डोडा चूरा जब्त कर दो तस्करों को गिरफ्तार किया है.
जानकारी के अनुसार, गोपाल स्वरूप मेवाडा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण), और सुर्यवीर सिंह राठौड, वृत्ताधिकारी वृत्त गिर्वा, के सुपरविजन में किशोर सिंह शक्तावत, थानाधिकारी सायरा, और उनकी टीम को सूचना मिली थी कि एक इनोवा वाहन में भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ की तस्करी की जा रही है.
सूचना मिलते ही थानाधिकारी शक्तावत ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन टीमें अलग-अलग स्थानों पर नाकाबंदी के लिए रवाना कीं. एसएचओ मय जाप्ता जब सामल तिराहे पर पहुंचे, तो उन्होंने एक संदिग्ध इनोवा कार को पुलिस वाहन देखकर रावछ रोड की तरफ तेजी से भागते हुए देखा. एसएचओ ने तुरंत पहले से रवाना की गई टीम को रावछ रोड पर नाकाबंदी करने का निर्देश दिया और स्वयं वाहन का पीछा किया.
पुलिस टीम ने मुस्तैदी दिखाते हुए इनोवा वाहन के टायर बर्स्ट किए और एक कैंपर वाहन को आड़े लगाकर उसे रुकवा लिया. वाहन में सवार दोनों तस्करों को तुरंत पकड़ लिया गया. तलाशी लेने पर इनोवा कार के अंदर 22 प्लास्टिक के कट्टों में कुल 436.600 किलोग्राम डोडा चूरा भरा हुआ पाया गया, जिसे मौके पर ही जब्त कर लिया गया. तस्करी में इस्तेमाल की गई इनोवा कार को भी जब्त कर लिया गया है.
गिरफ्तार किए गए तस्करों की पहचान हनुमाना राम पुत्र करणा राम (32), निवासी मिठडा खुर्द, पुलिस थाना धोरिमन्ना, जिला बाड़मेर, और लाडुराम पुत्र तेजाराम (25), निवासी लालपुरा, थाना चितलवाना, जिला जालोर, के रूप में हुई है.
किशोरसिंह शक्तावत, थानाधिकारी सायरा के नेतृत्व में इस संबंध में धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया गया है. पुलिस दोनों अभियुक्तों से डोडा चूरा की खरीद-फरोख्त के संबंध में गहन अनुसंधान कर रही है. इस कार्रवाई में हेड कांस्टेबल यशवंतसिंह, अर्जुनसिंह, नरेन्द्रसिंह (विशेष भूमिका), वीरेंद्र कुमार (विशेष भूमिका), लोकेन्द्रसिंह (विशेष भूमिका), पुष्पराजसिंह (विशेष भूमिका) सहित अन्य पुलिसकर्मियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.