चंदौली: पारिवारिक कलह से टूटे पूर्व जिला पंचायत सदस्य के बेटे ने की आत्महत्या, गांव में पसरा मातम

चंदौली : जिले के सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत पचखरी गांव में सोमवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना ने सभी को स्तब्ध कर दिया.पूर्व जिला पंचायत सदस्य रमेश यादव के 34 वर्षीय छोटे पुत्र संदीप यादव ने मानसिक तनाव और पारिवारिक कलह से तंग आकर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली.

Advertisement

 

प्राप्त जानकारी के अनुसार, संदीप यादव काफी समय से घरेलू कलह और निजी परेशानियों के कारण मानसिक अवसाद में चल रहा था.सोमवार सुबह करीब 7 बजे के आसपास उसने घर के बरामदे में पिता की लाइसेंसी रायफल से अपने सिर में गोली मार ली.गोली की आवाज सुनते ही परिजन और आस-पड़ोस के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.

 

घटना की सूचना मिलते ही सकलडीहा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल की बारीकी से जांच की और रायफल को कब्जे में ले लिया है.

 

संदीप यादव अपने परिवार में सबसे छोटे थे और गांव में उनका व्यवहार शांत स्वभाव का माना जाता था। वह सामाजिक गतिविधियों में भी रुचि रखते थे.उनकी अचानक हुई मौत ने पूरे गांव को झकझोर दिया है.परिजन और गांव के लोग सदमे में हैं.घर में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है, परिजन का रो-रो कर बुरा हाल है.

 

पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का है, जिसकी वजह पारिवारिक कलह और मानसिक तनाव मानी जा रही है.हालांकि पुलिस सभी पहलुओं की गहराई से जांच कर रही है. शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा और आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Advertisements