Bihar: भागलपुर सड़क हादसे में चाचा-भतीजे की मौत, परिजनों ने की मुआवजे की मांग

Bihar: भागलपुर में सोमवार सुबह हुए दर्दनाक सड़क हादसे में चाचा-भतीजे समेत दो मजदूरों की मौत हो गई. यह घटना गोराडीह थाना क्षेत्र के पितना गांव के पास हुई. जानकारी के अनुसार, पांच मजदूर सीमेंट-बालू मिलाने वाली मिक्सर मशीन गाड़ी से काम पर जा रहे थे. तीन मजदूर गाड़ी के आगे बैठे थे जबकि लड्डू यादव (50) और प्रदीप यादव (32) पीछे बैठे थे. इसी दौरान पीछे से आ रही तेज रफ्तार हाइवा ट्रक ने मिक्सर मशीन को जोरदार टक्कर मारी, जिससे गाड़ी पलट गई. टक्कर लगते ही लड्डू और प्रदीप की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाकी तीन मजदूर बाल-बाल बच गए.

Advertisement

पढ़े : https://nz.vayambharat.com/Lnk/SRWR202507211711295116461126

हादसे के बाद स्थानीय लोगों में गुस्सा फैल गया और उन्होंने गोराडीह रोड को करीब एक घंटे के लिए जाम कर हंगामा किया. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, हाइवा को जब्त किया और दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

मृतक प्रदीप की पत्नी शेम्पू देवी ने बताया कि सावन की दूसरी सोमवारी पर पति ने कहा था कि मजदूरी कर जो पैसे मिलेंगे उससे व्रत के लिए फल लेकर आएंगे, लेकिन हादसे ने सबकुछ बर्बाद कर दिया. प्रदीप की पत्नी, एक बेटा और दो बेटियां हैं, जो पूरी तरह उस पर निर्भर थे।मृतक लड्डू यादव और प्रदीप यादव लोदीपुर थाना क्षेत्र के नया टोला अगरपुर के रहने वाले थे. परिजनों का कहना है कि वे पास के गांव में मजदूरी करने जा रहे थे, तभी यह दर्दनाक हादसा हुआ.  पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

Advertisements