इंदौर के चर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड में तीन आरोपियों को जमानत मिलने से रघुवंशी परिवार बेहद दुखी है। परिवार का कहना है कि इस फैसले ने उन्हें झकझोर दिया है। राजा की मां उमा रघुवंशी की हालत भी इस खबर के बाद बिगड़ गई। राजा के भाई विपिन रघुवंशी अब आरोपी शिलोम जेम्स की जमानत रद्द कराने के लिए हाईकोर्ट में अपील करने जा रहे हैं।
सोनम के परिवार को समाज से बेदखल की मांग
“विपिन रघुवंशी ने कहा कि सोनम और गोविंद ने उनके परिवार को धोखा दिया। उन्होंने समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष उमाशंकर से अपील की कि वे सोनम के परिवार को समाज से बाहर करें। विपिन का कहना है कि शिलोम जेम्स ने सबूत मिटाने की कोशिश की – उसने बेग जलाया, जेवर छिपाए, लैपटॉप और पिस्टल गायब की फिर भी उसे जमानत मिल गई।
अब तक तीन आरोपियों को जमानत मिल चुकी
राजा रघुवंशी हत्याकांड में अब तक तीन आरोपियों को जमानत मिल चुकी है- फ्लैट मालिक लोकेंद्र तोमर, गार्ड बलबीर और प्रॉपर्टी ब्रोकर शिलोम जेम्स। जबकि शिलोम पर सीधे तौर पर सबूत मिटाने के आरोप हैं। इस पर भी सवाल उठाते हुए विपिन ने कहा कि इतने दिनों बाद भी उन्हें न तो पीएम रिपोर्ट मिली है, न एफएसएल रिपोर्ट, और न ही राजा का डेथ सर्टिफिकेट।