Bihar: जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के युवा नेता डब्लू कुशवाहा ने जम्मू-कश्मीर के बाबा बर्फानी अमरनाथ धाम में दर्शन कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पुनः मुख्यमंत्री बनाए जाने की कामना की. इस दौरान उन्होंने बाबा बर्फानी के दरबार में जदयू का झंडा लहराया और राज्य की शांति, समृद्धि एवं सतत विकास के लिए प्रार्थना की।जमुई जिले के अलीगंज प्रखंड अंतर्गत छतिऐनी गांव के निवासी डब्लू कुशवाहा ने लगभग 18,000 फीट की ऊँचाई पर स्थित अमरनाथ गुफा मंदिर में पहुँच कर अपनी राजनीतिक आस्था और सामाजिक प्रतिबद्धता का प्रतीक झंडा फहराया.
पढ़े : https://nz.vayambharat.com/Lnk/SRWR202507211724415116467003
इस अवसर पर डब्लू कुशवाहा ने कहा “नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में बिहार ने शिक्षा, स्वास्थ्य, अधोसंरचना और सामाजिक न्याय जैसे क्षेत्रों में महत्वपूर्ण उपलब्धियाँ हासिल की हैं. बाबा बर्फानी से मैंने प्रार्थना की है कि वे उन्हें फिर एक बार मुख्यमंत्री बनाएँ ताकि विकास की गति और तेज हो सके.”
डब्लू कुशवाहा की यह आस्था यात्रा न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक रही, बल्कि इसमें उन्होंने राजनीतिक संदेश भी स्पष्ट रूप से दिया.बाबा बर्फानी की पवित्र गुफा में तिर छाप JDU का झंडा लहराना स्थानीय स्तर पर चर्चा का विषय बन गया है.