गजब! कांवड़ियों के भेष में आए चोर, डेरी के बाहर से चुरा ले गए दही के 2 डिब्बे; घटना CCTV में कैद

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में कांवड़ियों की ड्रेस पहनकर और बाइक पर भगवा झंडा लगाकर दो शातिर चोर एक डेरी के बाहर रखे दही के डिब्बे ही चुरा ले गए. चोरों की ये करतूत डेरी के सामने लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. डेरी मालिक ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवा दी है. साथ ही सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को सौंप दिया है, जिसके बाद पुलिस इन शातिरों की तलाश में जुट गई है.

Advertisement

ये पूरा वाक्या सहारनपुर के नगर कोतवाली इलाके के नवाबगंज में स्थित नरूला डेरी का है. रविवार सुबह डेरी खुलने से पहले एक कंपनी की गाड़ी दही के चार डिब्बों को डेरी के बाहर रखकर चली गई थी. फिर सुबह करीब पांच से छह बजे के बीच में एक बाइक पर दो युवक आए. युवकों ने कांवड़ियों की ड्रेस पहनी थी. इसके अलावा जिस बाइक पर वो लोग आए थे, उस पर भगवा झंडा भी लगा हुआ था.

डेरी संचालक को दिखे 2 डिब्बे

आने के बाद पहले तो दोनों ने इधर-उधर देखा और उसके बाद एक युवक ने बाइक स्टार्ट की और दूसरे ने दही के दो डिब्बे उठाए और उन्हें लेकर फरार हो गए. दोनों युवकों को ये नहीं पता था कि उनकी ये करतूत डेरी के सामने लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो रही है. वहीं नरूला डेरी संचालक जब अपनी दुकान पर आए तो उन्होंने सिर्फ दही के दो डिब्बे ही देखे.

CCTV चेक किया, तब खुली पोल

इसके बाद उन्होंने कंपनी में पूछा कि आज दो डिब्बे दही क्यों भेजी गई, लेकिन जब कंपनी के लोगों ने बताया कि दही के चार डिब्बे थे तो डेरी संचालक को शक हुआ. फिर उन्होंने जब सामने की दुकान में लगे सीसीटीवी चेक किए तो उसमें पता चला कि कैसे कांवड़ियों के भेष में आए दो युवक उनकी डोरी के बाहर से दही के डिब्बे चुरा ले गए. डेरी संचालक ने नगर कोतवाली पुलिस को इस घटना की सूचना दी.

साथ ही सीसीटीवी फुटेज भी सौंपी. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है. वहीं इस घटना के बाद लोगों में भी गुस्सा है.

Advertisements