औरंगाबाद: औरंगाबाद के रफीगंज प्रखंड के भदवा गांव में विगत तीन दिनों से एक बंदर ने आतंक मचा रखा है. इस दौरान बंदर ने 25 लोगों को अपना निशाना बनाया है. बंदर के आतंक का शिकार बने ग्रामीण मुरारी मिश्रा, रामानुज मिश्रा, रामेश्वर महतो, प्रदीप महतो, राधे महतो, सुजय कुमार, अशोक महतो आदि ने बताया कि बंदर घरों की छत पर कब आ जा रहा है, इसकी जानकारी नहीं मिल पा रही थी. जिसके कारण छत पर चढ़ने या गली में निकलने के दौरान वह लोगों को काटकर तीन दिनों से जख्मी बना रहा था.
पढ़े : https://nz.vayambharat.com/Lnk/SRWR202507211834395116469953
बंदर की आतंक से सभी दहशत में थे और लोगों का छत पर चढ़ने या घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया था. इसकी जानकारी वन विभाग को दी गति और वन विभाग द्वारा सोमवार को पटना से रेस्क्यू टीम गांव पहुंची.
रेस्क्यू टीम के साथ मदनपुर फॉरेस्टर रौनक कुमार, गार्ड विमलेंद्र कुमार, नंदू कुमार, पंकज कुमार, सरोज कुमार, अमोज कुमार, नीतू कुमारी, शिव कुमार द्वारा गांव में पहुंचकर रेस्क्यू किया गया. जिससे ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है. फॉरेस्टर रौनक कुमार ने बताया कि पटना की रेस्क्यू टीम के सहयोग से तीसरे दिन आफत मचाने वाले बंदर को सफल पूर्वक रेस्क्यू कर पकड़ लिया गया.