गोंडा: शादी का झांसा देकर नाबालिग से 5 साल तक शोषण, पीड़िता ने युवक के खिलाफ थाने में दी तहरीर

उत्तर प्रदेश: गोंडा से एक शर्मनाक मामला सामने आया है, जिसने समाज को यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि आखिर कब तक बेटियां धोखा खाती रहेंगी और कब तक जागरूकता गांव-गांव तक पहुंचेगी. कटरा बाजार थाना क्षेत्र में एक नाबालिग किशोरी ने गांव के ही युवक पर शादी का झांसा देकर पांच साल तक शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाया है. किशोरी ने थाने में तहरीर दी है और इंसाफ की गुहार लगाई है.

Advertisement

पीड़िता के मुताबिक, वह अपने ननिहाल में रहकर पढ़ाई करती थी. पांच साल पहले 13 साल की उम्र में गांव के एक युवक ने उसे पहले मोबाइल रिचार्ज कराने के बहाने नंबर लिया और फिर प्यार का जाल बिछाया. बातों-बातों में शादी के वादे हुए और फिर होटल में ले जाकर कई बार शारीरिक शोषण किया गया.

अब युवक शादी से साफ मुकर गया है. किशोरी अपनी बदनामी और भविष्य दोनों को लेकर डरी हुई है. कटरा बाजार थाना प्रभारी राजेश सिंह का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल जांच शुरू कर दी गई है और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

 

 

Advertisements