हरदोई: लेखपाल ने दहेज में 40 लाख न मिलने पर तोड़ी शादी, युवती का किया शारीरिक शोषण…हुआ गिरफ्तार

हरदोई: जिले में हरपालपुर थाना पुलिस ने दुष्कर्म और दहेज उत्पीड़न के आरोपी लेखपाल को गिरफ्तार करके जेल भेजा है. आरोपी लेखपाल ने दहेज में 40 लाख रुपए न मिलने पर शादी करने से इनकार कर दिया था. लेखपाल ने शादी तय होने के बाद युवती से शारीरिक संबंध भी बनाए, जिसकी मेडिकल रिपोर्ट में पुष्टि हुई.

Advertisement

हरपालपुर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने बीती 27 मार्च को हरपालपुर थाने में तहरीर देकर बताया कि उसने अपनी पुत्री की शादी राहुल शुक्ला पुत्र कृष्ण कुमार शुक्ला निवासी मोहल्ला आजाद नगर हरदोई के साथ तय की थी. राहुल शुक्ला सवायजपुर तहसील में लेखपाल के पद पर कार्यरत है, जिसने बहन की शादी के बाद खुद की शादी करने को कहा था. राहुल शुक्ला ने दहेज भी तय कर लिया था और 5 लाख रुपए नगद ले लिए थे, 15 लाख रुपए देना शेष रह गया था.

इसके बाद राहुल शुक्ला उसकी पुत्री से मोबाइल पर बात करने लगा और घर आने लगा, व्हाट्सएप चैट भी प्रार्थना पत्र के साथ संलग्न किए. पीड़ित पिता ने तहरीर में बताया कि उसके कोई पुत्र नहीं है, इसलिए सारी संपत्ति लड़की की ही है. आरोपी राहुल शुक्ला ने उससे सारी संपत्ति अपने नाम करने के लिए कहा. जिस पर वह वसीयत के लिए तैयार हो गया पर बैनामा के लिए नहीं.

आरोप है कि राहुल शुक्ला ने 40 लाख रुपए नगद दहेज में लेने की बात कही, न देने पर शादी करने से इनकार कर दिया. पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया और युवती के का मेडिकल परीक्षण कराया, जिसमें दुष्कर्म की भी पुष्टि हुई. मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मुकदमें में दुष्कर्म की धारा की बढ़ोतरी की.

सोमवार को हरपालपुर थाने की पुलिस टीम ने उपरोक्त राहुल शुक्ला को गिरफ्तार करके न्यायालय में पेश किया. थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी राहुल को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है, प्रकरण में अन्य वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.

Advertisements