चंदन मिश्रा हत्याकांड: चार आरोपी कोलकाता से पटना लाए गए, पांचवां शूटर अब भी फरार 

बिहार की राजधानी पटना के पारस अस्पताल में गैंगस्टर चंदन मिश्रा की सनसनीखेज हत्या के मामले में गिरफ्तार चारों आरोपियों को पुलिस कोलकाता से ट्रांजिट रिमांड पर लेकर पटना पहुंच गई है. चारों को स्थानीय अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड लेने की प्रक्रिया चल रही है. इस वारदात में शामिल पांचवां शूटर अब भी फरार है. उसकी तलाश में पुलिस की टीम लगातार दबिश दे रही है.

Advertisement

पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि चारों आरोपियों को ट्रांजिट रिमांड पर पटना लाया गया है. बाकी बचे शूटरों की पहचान हो चुकी है, लेकिन उनकी पहचान फिलहाल उजागर नहीं की गई है. एसएसपी ने कहा कि फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

यह घटना 17 जुलाई की सुबह हुई थी. पटना के पारस अस्पताल के आईसीयू में पांच हथियारबंद लोग घुस आए. गैंगस्टर चंदन मिश्रा पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं. चंदन हत्या के एक मामले में उम्रकैद की सजा काट रहा था. बवासीर के इलाज के लिए पैरोल पर बाहर आया था. इस शूटआउट का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें हमलावर हथियारों के साथ आईसीयू में जाते दिखे.

मुख्य आरोपी तौसीफ बादशाह की पहचान सीसीटीवी फुटेज के जरिए की गई है. तौसीफ के खिलाफ पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. इनमें आर्म्स एक्ट और एनडीपीएस एक्ट के तहत गंभीर धाराएं शामिल हैं. उसके साथ पकड़े गए अन्य तीन आरोपियों की पहचान निशु खान, हर्ष और भीम के रूप में हुई है. निशु, तौसीफ का चचेरा भाई है और वह भी आर्म्स एक्ट से जुड़े कई मामलों में वांछित रहा है.

चारों की गिरफ्तारी को लेकर बिहार पुलिस ने कोलकाता पुलिस और स्पेशल टास्क फोर्स (STF) के साथ मिलकर 20 जुलाई को एक संयुक्त ऑपरेशन चलाया. गिरफ्तारी के बाद चारों को कोलकाता की स्थानीय अदालत में पेश कर ट्रांजिट रिमांड मांगी गई और अब उन्हें पटना लाकर अदालत में पेश किया जा रहा है, ताकि पुलिस रिमांड में लेकर पूछताछ कीजा सके.

Advertisements