बहराइच: जिले के तहसील नानपारा नगर के वैद्य भगवान दीन बालिका इंटर कॉलेज की नवनिर्मित बाउंड्रीवाल को कुछ अज्ञात लोगों द्वारा बीते शुक्रवार और शनिवार को तोड़े जाने के मामले ने तुल पकड़ा और सोमवार को अधिकारी जांच करने पहुंचे. मामले की गंभीरता को देखते हुए उपजिलाधिकारी नानपारा लालधर यादव, नायब तहसीलदार हर्षित पांडे, कोतवाल रामाज्ञा सिंह, लेखपाल व पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया.
जानकारी के मुताबिक, मौके पर कर्बला कमेटी और कब्रिस्तान कमेटी के सुएब, सैय्यद अब्दुल वली सहित दर्जनों लोगों ने विद्यालय की बाउंड्री में कब्रिस्तान की भूमि होने का दावा किया. वहीं विद्यालय कमेटी की ओर से प्रबंधक हरि शंकर शर्मा, ओम प्रकाश शर्मा, अजय कुमार अग्रवाल, श्याम अग्रवाल, संतोष कुमार पोरवाल, अजय अग्रवाल, अमरनाथ पोरवाल समेत अन्य लोग उपस्थिति रहे, जिन्होंने विद्यालय की भूमि होने का प्रमाण पेश किया और निर्माण को उचित ठहराया.
दोनों पक्षों की बात सुनने के बाद प्रशासन ने तय किया कि 24 जुलाई 2025 को भूमि की विधिवत नपाई की जाएगी. इस निर्णय पर दोनों पक्ष सहमत हुए. साथ ही यह भी सहमति बनी कि यदि नपाई में टूटी हुई बाउंड्रीवाल विद्यालय की भूमि पर पाई जाती है, तो उसका पुनर्निर्माण मोहर्रम और कर्बला कमेटी की ओर से कराया जाएगा या उनके द्वारा खर्चा दिया जायेगा.
प्रशासन ने दोनों पक्षों से शांति बनाए रखने की अपील की और कहा कि नपाई के बाद ही किसी भी प्रकार का अंतिम निर्णय लिया जाएगा. क्षेत्र में इस प्रकरण को लेकर चर्चा का माहौल बना हुआ है, जबकि विद्यालय प्रशासन मामले को लेकर स्पष्ट रुख अपनाए हुए है.