यूपी की राजधानी लखनऊ के इंदिरा नगर इलाके में नारियल पानी बेचने वाले एक युवक की ब्लाइंड मर्डर केस में पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है. करीब 10 साल पुराने एक झगड़े का बदला लेने के लिए पांच युवकों ने मिलकर 22 साल के मनोज की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी.
रॉड से हमला कर की थी हत्या
घटना 22 जून की है. मनोज, जो सीतापुर के सिधौली का रहने वाला था, रोज की तरह इंदिरा नगर के माही मेडिकल के सामने नारियल पानी का ठेला लगाता था. घटना वाले दिन रात करीब 9 बजे वह अपनी दुकान बंद कर घर लौट रहा था, तभी शिव बिहार कॉलोनी में कुछ अज्ञात युवकों ने उस पर रॉड से हमला कर दिया. मनोज की मौके पर ही मौत हो गई
पार्टी की तस्वीर से पकड़े गए कातिल
शुरुआती जांच में पुलिस को कोई ठोस सुराग नहीं मिला. न कोई चश्मदीद गवाह था और न ही कोई पुरानी दुश्मनी सामने आई. इसे ब्लाइंड मर्डर माना गया लेकिन जब इलाके के CCTV फुटेज खंगाले गए, तो एक संदिग्ध युवक ऑरेंज डेविल प्रिंट वाली टी-शर्ट में भागता नजर आया. पुलिस ने सोशल मीडिया खंगालना शुरू किया, जहां एक पार्टी की तस्वीर में वही टी-शर्ट पहने हुए युवक दिखा. इसी कड़ी ने हत्या की गुत्थी को सुलझाने में मदद की.
DCP पूर्वी क्षेत्र शशांक सिंह के मुताबिक, इस हत्याकांड के मुख्य साजिशकर्ता का नाम सोनू कश्यप है. पूछताछ में उसने बताया कि साल 2015 में मनोज ने उसकी मां से मारपीट की थी. उसी का बदला लेने के लिए उसने अपने चार साथियों सन्नी कश्यप, सलामू, रंजीत कश्यप और रहमत अली के साथ मिलकर मनोज को मारने की योजना बनाई.
हत्या के बाद सभी आरोपियों ने पार्टी की और फिर अपने-अपने घर लौट गए. पार्टी की वही तस्वीरें सोशल मीडिया पर डाल दी गईं, जिससे पुलिस को सुराग मिला और वो गिरफ्तार कर लिए गए.