इंदौर। खजराना थाना क्षेत्र में बंगाली चौराहे पर भगवान गणेश की कथित आपत्तिजनक मूर्ति बनाने के विरोध में हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने मूर्तिकारों के मुंह पर काली स्याही पोती। मामले में थाने में मुर्तिकारों के खिलाफ प्रकरण भी दर्ज कर लिया है। कार्यकर्ता सूचना के बाद मौके पर पहुंचे तो यहां भगवान गणेश के विभिन्न स्वरूप में मुर्तियां मिली। जिसके बाद मूर्तिकारों के मुंह पर काली स्याही पोती और फिर उन्हें थाने लेकर पहुंचे।
समाज को गलत संदेश देने का आरोप
कार्यकर्ताओं ने प्रतिमा बनाने वाले बंगाली कलाकारों पर धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप लगाया है। बजरंग दल के जिला संयोजक लक्की रघुवंशी ने शिकायत में बताया कि मूर्तिकारों द्वारा भगवाण गणेश की मूर्ति गलत स्वरूप देकर मॉडलिंग करते भगवान गणेश द्वारा गोद में मॉडर्न युवती उठाकर स्वरूप में प्रस्तुत कर समाज में गलत संदेश दिया जा रहा है। पूर्व में भी इन्हीं मूर्तिकारों ने माता जी को बूर्का पहनाते हुए गलत ढंग से प्रस्तुत किया था।
रायपुर में बनी भगवान गणेश की मूर्ति हुई थी प्रसिद्ध
पुलिस के मुताबिक धार्मिक भावनाओं को आहत करने की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया है। मामले में मूर्तिकारों का कहना है कि हम पैंतीस साल से इंदौर आ रहे हैं। पिछले साल रायपुर में बनी भगवान गणेश की मूर्ति प्रसिद्ध हुई थी। यह राधा कृष्ण के स्वरूप की है, जिसे डिमांड पर बनाई गई थी।
बांग्लादेशी हो सकते हैं कारीगर
मूर्तिकारों द्वारा अपने साथ लेकर आए कई कारीगरों की जानकारी भी थाने में नहीं दी है। इससे ऐसी शंका है कि इनमें से कुछ बांग्लादेशी भी हो सकते हैं। इनपर सख्ती की कार्रवाई की जाए। मामले में पुलिस ने मूर्तिकार चंद्रपाल, रतनलाल पाल, राजू पाल जिला नदिया (पश्चिम बंगाल) को गिरफ्तार कर लिया है। विभाग संयोजक प्रवीण दरेकर ने बताया कि मूर्तिकारों ने विधर्मी मानसिकता के साथ भगवान गणेश की मूर्ति के साथ छेड़छाड़ करते हुए आपत्तिजनक स्वरूप में बनाया है।