PM आवास नहीं मिलने से परेशान आर्मी जवान का भाई:धमतरी कलेक्ट्रेट में खुद पर पेट्रोल डाला, नगर सैनिकों ने बचाया

धमतरी युवक ने कलेक्टर जनदर्शन में आत्महत्या करने की कोशिश की है। इस घटना के बाद पूरे परिसर में हड़कंप मच गया है। लोगों ने युवक को आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया है, जहां युवक का इलाज जारी है। वहीं इस घटना के बाद अधिकारी मौके पर मौजूद है और जांच कर रहे हैं।

Advertisement

मिली जानकारी के अनुसार, युवक पीएम आवास के लिए बार-बार कलेक्टर ऑफिस के चक्कर काट रहा था, लेकिन उसका काम नहीं हो रहा था। इसके बाद आज युवक कलेक्टर जनदर्शन में पहुंचा। युवक खुद के साथ पेट्रोल लेकर पहुंचा था और काम ना होने परेशान युवक ने खुद पर पेट्रोल डालकर आत्महत्या करने की कोशिश की।

इस घटना के बाद पूरे परिसर में हड़कंप मच गया है। लोगों ने युवक को आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया है, जहां युवक का इलाज जारी है। वहीं इस घटना के बाद अधिकारी मौके पर मौजूद है और जांच कर रहे हैं।

 

Advertisements