मध्य प्रदेश के शिवपुरी में एक युवक ने अपने चचेरे भाई की हत्या के लिए बदमाशों को 25 लाख की सुपारी दी. साथ ही 50 हजार रुपए एडवांस देकर भाई पर जानलेवा हमला भी करवा दिया. हालांकि, इस दौरान हमलावरों को सफलता नहीं मिली. घटना के बाद घायल युवक ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. जानलेवा हमले की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत एक्टिव हो गई. उन्होंने मामले में कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को अरेस्ट कर लिया. पूछताछ में उन्होंने कुछ ऐसा खुलासा किया, जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया.
शिवपुरी जिले के माधव चौक चौराहे पर स्थित फेमस जूस सेंटर के मालिक कपिल मनोचा 17 जुलाई को दुकान बंद करके स्कूटी से घर लौट रहे थे. इस बीच रात 9:30 बजे दो नकाबपोश बदमाशों ने उन पर हमला कर दिया. इस हमले में कपिल की गर्दन और पीठ पर गंभीर चोटें आई. मौके से भागकर जैसे-तैसे कपिल ने अपनी जान बचाई और फिर घटना की जानकारी पुलिस को दी. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गई.
घायल को अस्पताल में भर्ती करवाकर पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी. पुलिस ने घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच पड़ताल की. इस दौरान दो संदिग्धों की पहचान आसिफ और अरबाज खान के तौर पर हुई. इसके बाद पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए आसिफ और अरबाज सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने जब गिरफ्त में आए आरोपियों से पूछताछ की तो उन्होंने हैरान करने वाला खुलासा किया.
भाई की हत्या के लिए 25 लाख की दी सुपारी
पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्हें कपिल की हत्या की सुपारी चचेरे भाई गणेश मनोचा ने दी थी. 25 लाख में सुपारी की डील फिक्स हुई थी, जिसमें से 50 हजार एडवांस के तौर पर दिए गए थे. आरोपियों ने बताया कि हमला करने से पहले उन्होंने कपिल के घर और दुकान के बीच रेकी भी की थी. घटना की जानकारी देते हुए शिवपुरी के एडिशनल एसपी शिवपुरी संजीव मुले ने बताया कि कि इस पूरे मामले की जांच के लिए हमने टीम बनाकर आधुनिक तकनीक का सहारा लेते हुए आरोपियों तक पहुंचने की कोशिश की और हम सफल हो गए.
मामला चचेरे भाई की दुश्मनी से जुड़ा सामने हुआ है. जिसने 25 लाख रुपए की सुपारी देकर अपने ही चचेरे भाई की हत्या की साजिश रची थी. पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.