Uttar Pradesh: सुल्तानपुर जिले के कुए में मिले दर्जनों गोवंश के कटे सिर, मचा हड़कंप, ग्रामीणों ने राजमार्ग पर शुरू किया प्रदर्शन

सुल्तानपुर: थाना क्षेत्र के एक गांव के कुएं में करीब दर्जन भर गोवंशों के सिर कटे मिलने की जानकारी होते ही ग्रामीणों में हड़कंप मच गया.आक्रोशित ग्रामीण राष्ट्रीय राजमार्ग पर प्रदर्शन शुरू कर दिए हैं. ग्रामीणों को समझाने बुझाने के लिए गोसाईगंज, जयसिंहपुर की पुलिस मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाने बुझाने और कार्यवाही करने का आश्वासन देने में जुटी हुई है.

Advertisement1

जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के मेंहाराम गांव में सुबह गोसाईगंज थाना क्षेत्र के बार्डर पर स्थित कुएं में दर्जन भर गोवंशो के कटे सिर पाए गए. सुनते ही ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. मौके पर ग्रामीणों की भीड़ एकत्र हो गई.और आक्रोशित ग्रामीण टांडा बांदा राष्ट्रीय राजमार्ग पर डफलपुर गांव के पास सड़क पर प्रदर्शन शुरू कर दिया है.

जानकारी पर गोसाईगंज, जयसिंहपुर पुलिस मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझाने बुझाने में जुटी हुई है. ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस की लापरवाही से क्षेत्र में गोकशी को घटनाएं हो रही है. वहीं पुलिस से पुराने कंकाल बताकर कार्रवाई का आश्वासन देने में जुटी हुई है.

Advertisements
Advertisement