WhatsApp अपने यूजर्स के लिए एक नया और बेहद उपयोगी फीचर लॉन्च करने की तैयारी में है। इसका नाम है “Quick Recap”, जो अनपढ़े (unread) मैसेज को एक ही जगह सारांश के रूप में दिखाएगा। यह फीचर खासतौर पर उन यूजर्स के लिए मददगार साबित होगा, जो लंबे समय बाद ऐप खोलते हैं और सैकड़ों मैसेज से घिर जाते हैं।
कैसे करेगा काम Quick Recap फीचर
Quick Recap फीचर ऐप के होम स्क्रीन पर एक अलग सेक्शन में दिखाई देगा, जिसमें सभी अनरीड मैसेज का संक्षिप्त ब्यौरा होगा। यह टेक्स्ट, इमेज या लिंक पर आधारित चैट एक्टिविटी को समझते हुए एक शॉर्ट ब्रीफिंग देगा। इसके ज़रिए यूजर तय कर सकेगा कि कौन से मैसेज पहले पढ़ने हैं और किन्हें स्किप किया जा सकता है।
AI की मदद से होगी मैसेज फिल्टरिंग
इस फीचर में WhatsApp का आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सिस्टम यूजर के व्यवहार और चैट हिस्ट्री के आधार पर तय करेगा कि किस मैसेज को Recap में दिखाना है और किसे नहीं। पर्सनल, ग्रुप, और चैनल तीनों तरह की बातचीत को यह अलग-अलग तरीकों से सारांशित करेगा।
जल्द होगा बीटा टेस्टिंग में रोलआउट
Quick Recap फीचर फिलहाल डेवलपमेंट स्टेज में है और उम्मीद है कि अगले कुछ हफ्तों में इसे बीटा यूजर्स के लिए जारी कर दिया जाएगा। यह Android और iOS दोनों प्लेटफॉर्म पर काम करेगा। Meta इस फीचर को खासतौर पर उन लोगों को ध्यान में रखकर तैयार कर रही है, जिनके पास समय कम होता है और फिर भी वे अपडेट रहना चाहते हैं।
यूजर एक्सपीरियंस में आएगा बड़ा बदलाव
अब तक WhatsApp यूजर को हर चैट खोलनी पड़ती थी यह जानने के लिए कि क्या जरूरी है और क्या नहीं। लेकिन Quick Recap से ये प्रोसेस बहुत आसान हो जाएगा, और यूजर बिना पूरा चैट खोले ही ज़रूरी अपडेट पकड़ सकेगा। इससे न सिर्फ समय बचेगा, बल्कि WhatsApp यूज़ करने का तरीका भी बदलेगा।
Meta की योजना है कि आने वाले समय में इस फीचर को अन्य Meta प्रोडक्ट्स जैसे Messenger और Instagram DMs से भी जोड़ा जाए।