चंदन मिश्रा हत्याकांड में शामिल अपराधियों और पुलिस के बीच मंगलवार को आरा जिले में मुठभेड़ हो गई। इस दौरान दोनों ओर से जमकर फायरिंग हुई, जिसमें दो बदमाशों को गोली लगी है। पुलिस के मुताबिक घायल अपराधियों की पहचान रविरंजन सिंह और बलवंत सिंह के रूप में हुई है।
भोजपुर में छिपे थे आरोपी
पुलिस को सूचना मिली थी कि चंदन मिश्रा हत्याकांड के दो शार्प शूटर भोजपुर इलाके में छिपे हुए हैं। इनपुट मिलते ही पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची। पुलिस को देखते ही आरोपियों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में पुलिस ने भी गोलियां चलाईं। मुठभेड़ के दौरान दोनों अपराधी घायल हो गए।
अस्पताल में इलाज जारी, पुलिस अभिरक्षा में दोनों आरोपी
घायल दोनों शूटरों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल वे पुलिस की निगरानी में इलाजरत हैं। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दोनों पर पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं और चंदन मिश्रा की हत्या में इनकी सक्रिय भूमिका थी।
सहयोगियों की कॉल डिटेल खंगाल रही पुलिस
जांच में पता चला है कि कुछ स्थानीय लोगों ने आरोपियों को छिपने और भागने में मदद की थी। पुलिस अब उन संदिग्ध सहयोगियों की कॉल डिटेल और व्हाट्सएप चैट खंगाल रही है, ताकि हत्या में शामिल नेटवर्क का पूरी तरह खुलासा किया जा सके। मामले की तह तक पहुंचने के लिए पुलिस ने साइबर सेल की मदद भी ली है।
पुलिस ने संकेत दिए हैं कि आने वाले दिनों में इस केस से जुड़े और लोगों की गिरफ्तारी हो सकती है। अधिकारियों का कहना है कि अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।