उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले से रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला ने अपनी जेठानी से रोज़-रोज़ के झगड़ों से परेशान होकर पूरे ससुराल को जहर देकर मारने की योजना बना डाली। इसके लिए उसने खाने के आटे में जहरीला पदार्थ मिला दिया था।
रोटियों से आई दुर्गंध तो खुला राज
मामला तब सामने आया जब घर की जेठानी मंजू देवी ने रोटियां बनाते समय आटे से अजीब सी दुर्गंध महसूस की। शक होने पर उन्होंने आटे की जांच की और पूरे मामले की जानकारी ससुराल वालों को दी। बाद में पता चला कि देवरानी मालती देवी ने जानबूझकर आटे में जहरीला पदार्थ मिलाया था।
लंबे समय से चल रहा था पारिवारिक विवाद
बताया जा रहा है कि मालती देवी का अपने ससुराल वालों, खासकर जेठानी मंजू देवी से अक्सर झगड़ा होता था। मालती को मानसिक रूप से प्रताड़ित करने के आरोप भी सामने आए हैं। इन घरेलू विवादों से परेशान होकर उसने यह खौफनाक कदम उठाया और पूरे परिवार को एक साथ खत्म करने की साजिश रची।
पुलिस ने आटा जब्त किया, केस दर्ज
मामले की गंभीरता को देखते हुए पीड़ित परिवार ने तुरंत पुलिस को सूचित किया। अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित बृजेश कुमार की तहरीर पर मालती देवी के खिलाफ हत्या की योजना बनाने, आपराधिक साजिश और जीवन को खतरे में डालने जैसी धाराओं में केस दर्ज किया गया है।
फिलहाल पुलिस ने जहरीला आटा जब्त कर जांच के लिए लैब भेज दिया है और आरोपित महिला से पूछताछ की जा रही है। मामले की विस्तृत जांच जारी है।