औरंगाबाद: विगत कुछ दिनों औरंगाबाद जिले में पानी में डूबने की कुछ घटनाएँ घटित हुई हैं. उक्त घटनाओं को रोकने के लिए औरंगाबाद पुलिस ने जिलेवासियों के नाम से एक एडवाइजरी जारी की है. एडवाइजरी के माध्यम से जिला प्रशासन ने जिले के सभी लोगों से आग्रह किया है कि ऐसे मामले को गंभीरता से लें और सुरक्षा के निर्देशों का पालन करें. जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि केवल उन स्थानों पर तैराकी करें जहां सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम हो और लाइफगार्ड मौजूद हो.
पढ़े : https://nz.vayambharat.com/Lnk/SRWR202507221038145116467323
बच्चों को कभी भी अकेले पानी के पास ना छोड़े, हमेशा उनकी निगरानी करें. कहा गया है कि यदि आप सुरक्षित स्थानों पर भी तैराकी करते हैं तो तैराकी करते वक्त लाइव जैकेट और अन्य सुरक्षा उपकरणों का उपयोग करें. पानी के पास तैराकी करते समय नशीले पदार्थों का सेवन न करें, क्योंकि इससे दुर्घटनाओं की संभावना बढ़ जाती है. यदि आपको तैराकी नहीं आती है और आप किसी को डूबते हुए देखे तो खुद जल में प्रवेश करने का प्रयास न करें. तुरंत सहायता के लिए आवाज लगाए और आसपास के लोगों को सतर्क करें.
इसके साथ साथ रस्सी या किसी अन्य सहायक वस्तु की मदद से डूबने वाले को बचाने के लिए सहायता पहुंचाने का प्रयास करें. उससे पहले निकटतम पुलिस या आपातकालीन सेवा को तत्काल सूचना दें. लोगों की सुरक्षा ही जिला प्रशासन की प्राथमिकता है. कृपया दिए गए निर्देशों का पालन करें और दुर्घटनाओं की रोकथाम में सहयोगी बने. एडवाइजरी के माध्यम से बताया गया है कि हर छोटा कदम बड़े हादसों को टाल सकता है. कही भी ऐसी विषम स्थिति दिखे तो तत्काल 112 पर डायल करें ताकि अनहोनी को काफी हद तक टाला जा सके.