राजस्थान में खौफनाक सड़क हादसा: खाटूश्याम से दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की कारें भिड़ीं, 5 की मौत, 4 घायल

राजस्थान के बीकानेर जिले में सोमवार देर रात एक भीषण सड़क हादसे ने पांच लोगों की जान ले ली और चार अन्य को गंभीर रूप से घायल कर दिया। हादसा श्रीडूंगरगढ़ के सिखवाल उपवन इलाके के पास हुआ, जब दो कारों की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई।

Advertisement

दुर्घटना इतनी भयानक थी कि दोनों कारें पूरी तरह चकनाचूर हो गईं। कुछ शव कार के अंदर बुरी तरह फंस गए थे, जिन्हें बाहर निकालने के लिए पुलिस और स्थानीय लोगों को गाड़ियों को कटर से काटना पड़ा।

खाटूश्याम से दर्शन कर लौट रहे थे श्रद्धालु

मिली जानकारी के अनुसार, एक कार में सवार चार लोग खाटूश्याम मंदिर के दर्शन कर लौट रहे थे। इनमें से तीन — करण, दिनेश और मदन — श्रीडूंगरगढ़ के अभयसिंहपुरा के रहने वाले थे। इनकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, साथ में मौजूद मनोज (निवासी: बिग्गा) को बीकानेर ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में उन्होंने दम तोड़ दिया।

दूसरी कार में एक की मौत, चार गंभीर

वहीं, दूसरी कार में सवार नापासर निवासी सुरेन्द्र कुमार की भी हादसे में जान चली गई। उनके साथ यात्रा कर रहे संतोष कुमार, मल्लूराम, जितेन्द्र और लालचंद गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी को तुरंत पीबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।

घटनास्थल पर दर्दनाक मंजर

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कारों के शीशे टूट गए और कुछ लोग टकराकर बाहर गिर गए। कुछ शव सड़कों पर बिखरे हुए मिले। पुलिस ने बताया कि मृतकों में से एक का शव कार में इतनी बुरी तरह फंसा हुआ था कि उसे निकालने में एक घंटे से ज्यादा समय लग गया।

पुलिस कर रही है जांच

पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर शवों को कब्जे में लिया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। हादसे की जांच की जा रही है। प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार और लापरवाही को हादसे का कारण माना जा रहा है।

यह हादसा एक बार फिर सड़क सुरक्षा और सावधानी की अहमियत की याद दिलाता है। श्रद्धालु भक्ति भाव से लौट रहे थे, लेकिन लापरवाही ने पांच जिंदगियां छीन लीं।

Advertisements