पति को मारकर घर में ही दफनाया, फिर लाश पर लगवा दीं टाइल्स: नालासोपारा की महिला प्रेमी संग फरार

महाराष्ट्र के नालासोपारा से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है, जहां एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही पति की हत्या कर दी। हत्या के बाद शव को घर में ही जमीन के नीचे दफना दिया गया और ऊपर टाइल्स लगवा दी गईं ताकि किसी को शक न हो। आरोपी महिला और उसका प्रेमी फिलहाल फरार हैं, और पुलिस उनकी तलाश में जुटी है।

Advertisement

घटना नालासोपारा (ईस्ट) के गंगड़ीपाड़ा इलाके की साई वेल्फेयर सोसायटी की एक चॉल की है। मृतक की पहचान विजय चौहान के रूप में हुई है। उसकी पत्नी गुड़िया उर्फ चमन देवी (28) और उसका प्रेमी मोनू (20) इस वारदात के पीछे बताए जा रहे हैं।

बताया जा रहा है कि महिला का प्रेम संबंध उसके पति के लिए एक बड़ी रुकावट बन गया था। इसलिए दोनों ने मिलकर विजय की बेरहमी से हत्या की।हत्या के बाद शव को घर में ही छिपाने के लिए महिला ने अपने देवर से उस जगह पर टाइल्स लगवा दीं, जहां शव दबाया गया था। इस दौरान वह परिवारवालों को लगातार झूठ बोलती रही और गुमराह करती रही।

कुछ दिनों बाद जब विजय का भाई उसे खोजते हुए घर पहुंचा, तो महिला की बातों से उसे शक हुआ। भाई ने पुलिस को सूचना दी और गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई।पुलिस जब सोमवार सुबह घर पहुंची, तो अंदर से दुर्गंध आ रही थी। तलाशी के दौरान जमीन के नीचे शव मिला। फॉरेंसिक टीम और स्थानीय तहसीलदार की मौजूदगी में शव को बाहर निकाला गया।

पुलिस को महिला के मोबाइल में कुछ संदिग्ध मैसेज मिले, जिसके बाद सारा मामला उजागर हुआ। आशंका जताई जा रही है कि हत्या 10-15 दिन पहले की गई थी।फिलहाल विजय का शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस गुड़िया और मोनू की तलाश में जुटी है। मृतक दंपती का एक आठ साल का बेटा भी है।

Advertisements