वर्ल्ड चैम्पियंस ऑफ लीजेंड्स (WCL) टूर्नामेंट में भारत चैम्पियंस और पाकिस्तान चैम्पियंस के बीच होने वाला बहुप्रतीक्षित मुकाबला रद्द हो गया। इसके बाद से पाकिस्तान क्रिकेट टीम और बोर्ड ने मैच रद्द होने की वजह पर सवाल उठाते हुए अंक बांटने से इनकार कर दिया है।
पाकिस्तान की ओर से कहा गया कि भारतीय टीम मैच खेलने से पीछे हट गई, जबकि आयोजकों और भारतीय पक्ष ने स्पष्ट किया कि मैच के रद्द होने की वजह मौसम और लॉजिस्टिक चुनौतियां थीं।टूर्नामेंट आयोजकों के मुताबिक, तय कार्यक्रम के अनुसार दोनों टीमों को एक-एक अंक दिए जाने थे। लेकिन पाकिस्तान ने इस फैसले पर आपत्ति जताते हुए कहा कि भारत को दोषी ठहराया जाए और अंक केवल पाकिस्तान को दिए जाएं।
भारत की टीम में सुरेश रैना और शिखर धवन जैसे दिग्गज खिलाड़ी शामिल हैं, जो इस मुकाबले के लिए तैयार थे। लेकिन बारिश और पिच की स्थिति को लेकर ग्राउंड स्टाफ ने मैच को सुरक्षित न मानते हुए रद्द करने की सिफारिश की थी।इस विवाद के बीच WCL मैनेजमेंट ने अपने आधिकारिक बयान में कहा कि “किसी भी टीम ने जानबूझकर मैच नहीं टाला, यह फैसला खेल की सुरक्षा और टूर्नामेंट की निष्पक्षता को ध्यान में रखते हुए लिया गया।”
पाकिस्तान की ओर से इस बयान को ‘कूटनीतिक बचाव’ करार देते हुए कहा गया कि भारत दबाव में आकर मैच से हट गया। इस बयान के बाद क्रिकेट जगत में एक बार फिर से भारत-पाक प्रतिद्वंद्विता ने राजनीतिक रंग लेना शुरू कर दिया है।इस पूरे मामले पर क्रिकेट फैंस भी दो धड़ों में बंट गए हैं। कुछ लोग पाकिस्तान के रुख को ‘ओवर रिएक्शन’ बता रहे हैं, जबकि अन्य का मानना है कि दोनों टीमों को पारदर्शिता के साथ पूरे मामले की जानकारी देनी चाहिए थी।
WCL में अब आगे के मैचों पर सबकी नजरें हैं, लेकिन भारत और पाकिस्तान के बीच दोबारा मुकाबला होगा या नहीं, इस पर आयोजकों ने कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।