मां बमलेश्वरी मंदिर ट्रस्ट चुनाव: मनोज अग्रवाल का पैनल फुल स्वीप, भैया जी पैनल चित

राजनांदगांव : जिले के धर्म नगरी डोंगरगढ़ में स्थित विश्व प्रसिद्ध मां बमलेश्वरी मंदिर जिसका संचालन पब्लिक ट्रस्ट द्वारा किया जाता है.वही इस पब्लिक ट्रस्ट में प्रत्येक 3 वर्ष में चुनाव होता है जहां 15 ट्रस्टियों का चयन कर उनके हाथ में मंदिर के विकास की जिम्मेदारी सौंपी जाती है.

Advertisement

 

वहीं बीते रविवार को मां बमलेश्वरी मंदिर ट्रस्ट समिति का चुनाव संपन्न हुआ जहां सीधी टक्कर सेवा दल पैनल और भैया जी पैनल के बीच रही.वही कल मतगणना का कार्य देर रात तक संपन्न किया गया। वही सामने आए परिणाम से सेवा दल पैनल ने वर्तमान अध्यक्ष मनोज अग्रवाल के नेतृत्व में भैया जी पैनल को 13 /2 के बड़े अंतर से पछाड़ दिया है। जहां संरक्षक श्रेणी (501) में सेवा दल के पांच प्रत्याशी मनोज अग्रवाल,नितिन अग्रवाल, अनिल गट्टानी, योगेश अग्रवाल, महेंद्र भाई पटेल विजई रहे तो वही भैया जी पैनल से हरीश भंडारी और नारायण अग्रवाल ही चुनाव जीत पाए.

 

 

वही आजीवन श्रेणी (101) और साधारण श्रेणी (51) में तो भैया जी पैनल ने अपना खाता भी नहीं खोल पाया.जहां एक ओर जीवन श्रेणी में सेवा दल पैनल के सभी 5 प्रत्याशी संजय श्रीवास्तव, पीतांबर स्वामी, चंद्र प्रकाश मिश्रा, महेंद्र परिहार और प्रकाश बिंदल ने जीत दर्ज की तो वही देर रात तक चले साधारण श्रेणी की मतगणना के बाद सेवा दल के सभी तीन प्रत्याशी बबलू शांडिल्य, संजीव गुमास्ता और गौतम चोपड़ा ने भी अपनी जीत दर्ज की.

 

इस ऐतिहासिक जीत के बाद जहां सेवा दल पैनल के समर्थकों के बीच जम कर उत्साह देखने को मिल रहा है तो वही दूसरी ओर पूरे शहर सहित जिले भर में यह एक चर्चा का विषय बन गया है.जानकार इसे पैनल टू पैनल वोट मांगने सहित अस्पताल में नवीन सेवाओं की शुरुआत करने जैसे तमाम मुद्दों को जीत का कारण मान रहे हैं.

 

वही एक वर्ग अब इस पैनल के द्वारा किए गए कुछ महत्वपूर्ण घोषणाओं को पूरा करने की उम्मीद से टकटकी लगाए भी बैठा है जिनमें वर्षों से बंद दो श्रेणी की सदस्यता का खुलना और रोपवे का पूर्णतः मेंटेनेंस कार्य किया जाना (एन आई टी की गाइड लाइन अनुसार)भी शामिल है.

Advertisements