हनुमानगढ़: जिला पुलिस का नशा तस्करों के खिलाफ अभियान लगातार जारी है. इसी कड़ी में आईजी रेंज बीकानेर ओमप्रकाश के निर्देशन में जिला विशेष टीम ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. जिला पुलिस विशेष टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए रोही इंद्रगढ़ क्षेत्र से मंगलवार को लगभग 1 करोड़ की 268.6 ग्राम हेरोइन के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.
संगरिया पुलिस थानाधिकारी अमर सिंह व एसआई प्रमोद सिंह पुलिस टीम ने शहर के रोही इंद्रगढ़ में गश्त के दौरान कार्रवाई करते हुए संजू कुमार (22) पुत्र महेन्द्र कुमार नायक निवासी जिला फाजिल्का, पंजाब को चिट्टे के साथ पकड़ा है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर टिब्बी हंसराज लूणा को रिपोर्ट सौंपी गई है.
पुलिस द्वारा आरोपी का आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है. वहीं पुलिस अन्य तस्करों के बारे में भी जानकारी जुटाने में जुट गई है. कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम में जिला विशेष टीम का विशेष योगदान रहा है. इसमें कांस्टेबल साहब राम, देवकरण शामिल थे. संगरिया थानाधिकारी अमर सिंह व एसआई प्रमोद सिंह के साथ कांस्टेबल मनदीप सिंह, मनोज कुमार, रविंद्र कुमार व चालक कांस्टेबल दिनदयाल शामिल रहे.