लिफ्ट में पेशाब करता दिखा Blinkit एजेंट, CCTV फुटेज वायरल होने पर कंपनी पर उठे सवाल

महाराष्ट्र के विरार स्थित एक अपार्टमेंट में Blinkit डिलीवरी एजेंट द्वारा लिफ्ट के अंदर पेशाब करने की घटना सामने आई है। सीसीटीवी में पूरी घटना रिकॉर्ड हो गई और वीडियो के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर तरह-तरह के रिएक्शन आने लगे। लोगों में इस घटना के बाद आक्रोश फैल गया।

Advertisement

वायरल वीडियो में क्या?

वायरल वीडियो में एजेंट को Blinkit की यूनिफॉर्म में लिफ्ट में घुसते हुए और एक कोने में खड़े होकर पेशाब करते देखा गया। उसे शायद पता नहीं था कि वह कैमरे की निगरानी में है। जैसे ही यह वीडियो सामने आया, सोसायटी के लोगों ने उसकी पहचान की और उसे पकड़ लिया।

Blinkit का आधिकारिक बयान नहीं आया

नाराज लोगों ने उससे पूछताछ की और मारपीट करते हुए उसे बोलींगज पुलिस स्टेशन ले गए, जहां उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई। एक और वीडियो क्लिप में एजेंट निवासियों से पूछ रहा है, ‘क्यों मार रहे हो?’ इस पर एक निवासी जवाब देता है, ‘तू लिफ्ट में क्या कर रहा था? पुलिस में शिकायत करेंगे।’ इस मामले पर Blinkit की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

निजी जानकारी का दुरुपयोग करने का आरोप

गौरतलब है कि इसी महीने दिल्ली के एक ग्राहक ने भी Blinkit के डिलीवरी एजेंट पर निजी जानकारी का दुरुपयोग करने और फोन पर धमकी देने का आरोप लगाया था। उसने कहा कि एजेंट ने उसे कई बार कॉल कर गाली-गलौज की और धमकाया, ‘मालूम है कहां रहते हो।’

 

Advertisements